पुलिया से पलटी कार, परिवार के 6 लोग बचे

मेरठ। बागपत रोड पर शुक्रवार आधी रात को कार पुलिया से पलटकर नीचे गिर गई। चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने कार में फंसे परिवार के लोगों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। कार चालक और एक बच्चा घायल हो गया। लोगों का कहना है कि कई महीने से यहां पर पुलिया का काम पूरा नहीं हो पाया है, जिसकी वजह से रोज हादसे हो रहे हैं।

दिल्ली का एक परिवार महताब सिनेमा पर शादी समारोह में आया था। देर रात परिवार के छह लोग कार से दिल्ली लौट रहे थे। बागपत रोड पर फुटबॉल चौराहे के पास पुलिया बनने का काम चल रहा है। यहां पर एक साइड में पुलिया बेहद ऊंची है और दूसरी साइड में नीची।इसके चलते अक्सर यहां पर हादसे हो रहे हैं। कार ऊंची पुलिया से पलटकर नीचे गिर गई। कार में सवार लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास घरों से लोग मौके पर पहुंचे। टीपीनगर पुलिस भी भी पहुंच गई।लोगों ने दो महिलाओं और एक बच्चे को कार से बाहर निकाला। चालक फंसा हुआ था उसे भी किसी प्रकार से बाहर निकाला। गनीमत रही कि सभी लोगों को मामूली चोट आई। आसपास के लोगों का कहना है कि लंबे समय से यहां पर काम पूरा नहीं हो पाया है, जिसकी वजह से हादसे हो रहे हैं। नगर निगम के अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts