एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट की इमरजेंसी लैडिंग
- बाल-बाल बची 148 यात्रियों की जान
तिरुवनंतपुरम (एजेंसी)। एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट (IX- 549) की आज तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। उड़ान भरने के बाद फ्लाइट से धुआं निकलने लगा। मस्कट जा रहे इस फ्लाइट में 148 यात्री सवार थे।
सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं। हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस के IX- 549 फ्लाइट ने सुबह करीब 10.30 बजे टेक-ऑफ की थी। कुछ दिनों पहले नई दिल्ली से बहरीन जा रही उड़ान के टेकऑफ के कुछ ही देर पहले तकनीकी गड़बड़ी आ गई थी। इसके बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। घटना पर उड़ान नियामक संस्था डीजीसीए ने संज्ञान लेकर जांच के आदेश दिए हैं।


No comments:
Post a Comment