धर्म वेदा में डांडिया उत्सव का आयोजन
मेरठ। धर्म वेदा इंटरनेशनल स्कूल सी ब्लॉक शास्त्री नगर में डांडिया उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें माँ दुर्गा की पूजा कर और दीप प्रज्वलित कर डांडिया का कार्यक्रम आरंभ किया गया।
कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों और और अभिभावक भी डांडिया में शामिल हुए थे इस कार्यक्रम में अतिथि सत्यकाम इंटरनेशनल रितु सक्सेना और प्रवक्ता निष्ठा शर्मा और सिटी वोकेशनल की नीरजा सक्सेना के नोबल पब्लिक की म्यूज़िक टीचर प्रतिमा सक्सेना GIC प्रवक्ता आरति सिंधल और रीता सक्सेना मैनेजमेंट रास संतोषी रचना तोमर रविंदर तोमर इरा रिदिमा सविता सक्सेना आदि लोग शामिल रहे डायरेक्टर कमला सक्सेना द्वारा बच्चों को डांडिया का महत्व बताया और प्रिंसिपल डॉक्टर शिप्रा सक्सेना द्वारा बच्चों को नवरात्र और दशहरे के बारे के बारे में बताया गया और कार्यक्रम की प्रशंसा की गई बच्चे तनिष्क,शनाया तियॉस, सानवी ,लक्ष्य, आदविक, अथर्व, मानवी, मनस्वी, प्राप्ति, सनाया ,अध्ययन ने डांडिया किया और नेहा तोमर और नेहा गोयल भी कार्यक्रम में शामिल रही।
No comments:
Post a Comment