फिल्म ‘अल्फा’ में एक्शन सीन करेंगी आलिया भट्ट और शरवरी वाघ

मुंबई । एक्ट्रेस आलिया भट्ट और शरवरी वाघ अपनी आने वाली फिल्म ‘अल्फा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। बताया जा रहा है कि आलिया और शरवरी के लिए 15 दिन एक्शन से भरपूर होने वाले हैं।
एक सूत्र ने कहा, “अल्फा का सबसे खतरनाक तथा शारीरिक रूप से थका देने वाला शेड्यूल आलिया और शरवरी का इंतजार कर रहा है।” सूत्र ने बताया कि मुंबई में एक बेहद सुरक्षित सेट तैयार किया गया है और दोनों एक्ट्रेस को बड़े स्टंट करने के लिए अच्छी शारीरिक फिटनेस की जरूरत होगी, ये शेड्यूल 15 दिनों तक चलेगा।

जानकारी के अनुसार, आलिया और शरवरी फिल्म में काफी एक्शन करती हुई दिखाई देंगी। इस एक्शन से भरपूर फिल्म के लिए आलिया ने कई महीनों तक कड़ी ट्रेनिंग ली है।
इस बीच, एक्ट्रेस शरवरी ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिटनेस से जुड़ी हुई कुछ तस्वीरों को शेयर किया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts