कलिंग उत्कल एक्सप्रेस' से अपहरण हुआ किशोर बरामद

पूर्व प्रधान के रिश्तेदारों ने उठाया, करा रहे थे मजदूरी; 5 आरोपी अरेस्ट
मेरठ। मेरठ में कलिंग उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन से अपहरण्  हुए किशोर गुलशन को रेलवे पुलिस ने बरामद कर लिया है। जीआरपी किशोर को सकौती के एक गांव से बरामद कर लाई है। गांव में किशोर पुलिस को मजदूरी करता मिला।
पुलिस ने मौके से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें लेकर पुलिस मेरठ आ रही है। वहीं किशोर को सकुशल बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है पूर्व प्रधान के रिश्तेदारों ने किशोर को ट्रेन से अगवा किया था। उससे मजदूरी करा रहे थे।
पूरा मामला सकौती स्टेशन का था। छत्तीसगढ़ के शक्ति जिले के थाना हसौद के गांव डोगाडी निवासी जगदीश के बड़े बेटे जयश्री ने छत्तीसगढ़ के सीएम से न्याय की गुहार लगाई थी। युवक ने बताया था कि वह अपने भाई गुलशन (14) के साथ हरिद्वार गंगा स्नान के लिए जा रहा था। ट्रेन जब मेरठ पहुंची, तो ट्रेन में सवार 4-5 युवकों ने उसके छोटे भाई गुलशन को पकड़ लिया और सकौती स्टेशन पर उतार ले गए।
जयश्री के मुताबिक  सबसे पहले अपने घर वालों को सूचना दी कि गुलशन लापता हो गया है। इसके बाद जब ट्रेन देवबंद में रुकी तो  जीआरपी के पास पहुंचा। यहां  शिकायत की थी। अब मुझे 4 दिन हो गए हैं। मेरी मदद नहीं की जा रही है। इधर-उधर दौड़ाया जा रहा है।
जयश्री ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। इसमें छत्तीसगढ़ सीएम और आईएएस अधिकारियों को मेंशन किया। इस वीडियो का छत्तीसगढ़ पुलिस ने संज्ञान लिया है।आईपीएस अंकिता शर्मा ने मेरठ एसएसपी  डॉ. विपिन ताडा से बात की।
एसएसपी  ने रेलवे रोड, कंकरखेड़ा और दौराला पुलिस को स्टेशन जाने का निर्देश दिया। जीआरपी थाने से भी बात कर उन्हें भी किशोर की बरामदगी के लिए कहा गया था।
4 थानों की पुलिस फोर्स तलाश में जुटी थी
एसएसपी के निर्देश के बाद 4 थानों की पुलिस गुलशन की तलाश में जुट गई थी। जयश्री को मेरठ लाया गया। पूछताछ में उसने बताया- 10.44 बजे गुलशन गायब हुआ था। हालांकि जांच के बाद पता चला कि ट्रेन मेरठ में 11.47 बजे पहुंची थी।
स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए थे
मेरठ जीआरपी इंस्पेक्टर विनोद ने कहा- युवक की शिकायत मिली थी, हमारी टीमें किशोर की तलाश में लगातार लगी थी। उसे सकौती से सकुशल बरामद किया है, 5 आरोपियों को भी टीम ने अरेस्ट किया है उन्हें लेकर मेरठ आ रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts