सेवानिवृत बैंक कर्मचारी से डिजिटल अरेस्ट कर 1.74 करोड़ की ठगी
गिरफ्तार के डर से पांच दिन तक नहीं परिवार घर से बाहर
मेरठ। साबिर ठगों पर लगाम कसना केन्द्र व राज्य सरकार के टेढी खीर बनता जा रहा है। जिसका फायदा उठाकर साइबर ठग लोगों को किसी न किसी तरह अपने झांसे में लेकर ठगी कर रहे है। ऐसा ही मामला मेरठ के पांडव नगर में प्रकाश में आया है। जहां पर बैंक ऑफ बड़ौदा से रिटायर एक बैंक कर्मी को डिजिटल अरेस्ट कर उनके खाते से 1.74 की ठगी कर डाली । ठगी करने वालों ने अपने को टेलीकॉम विभाग का बताया । इस मामले में साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
बैंक से रिटायर सूरज प्रकाश अपनी पत्नी सरोज बाला के साथ पांडव नगर में रहते है। 17 सितम्बर को सूरज के पास एक कॉल आयी। कॉल करने वालों ने अपने को टेलीकॉम डिपार्टमेंट से बताया बाद में वह खुफिया विभाग से संपर्क बताकर बात करने लगा। सूरज प्रकाश को बताया कि उनके आधार कार्ड से केनरा बैंक एक खाता खोला गया। जिसमें मनी लॉन्ड्रिंग के माध्यम से 6.80 करोड़ आए है। जिसकी महाराष्ट्र के एक थाने में एफआईआर दर्ज है। यह बात सुनकर सूरज के होश फाख्ता हो गए। कॉल करने वाले ने पांच दिन तक पति पत्नी को हाउस अरेस्ट रखा। कॉलर ने पांच बार कई खातों से 1,73,80000 रुपये ट्रांसफर करा लिए। रविवार की सुबह सूरज ने अपने दोस्त संजय को पूरा मामला बताया । जिस पर संजय के होश उड़ गये। जिस पर उसने सूरज को साथ लेकर साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी।
पांच दिन में किए सौ से ज्यादा फोन
साइबर ठगों ने रिटायर बैंक कर्मी सूरज को इतना डरा दिया था सौ बार फोन उन्हें किया। इतना नहीं ठगो को उनके सोने व उठने तक जानकारी हो गयी थी।
इस तरह से लिया अपने झांसे में
साइबर ठगों ने सूरज मोबाइल का 9 नंबर दबवा लिया। जिस पर अचानक कॉलर सीबीआई डायरेक्टर सुबोध जायसवाल और डीसीपी प्रमोद सावंत का रेफरेंस देकर बोला कि जेट एयरवेज के नरेश अग्रवाल मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार हुए है। उनके पास जो खाता है उसमें उनका आधार नंबर मिला है। इस खाते में 6.80करोड़ रुपये आए है। उन्हें गिरफ्तारी का डर दिखा कर घर के अंदर रहने की सलाह दी गयी।
इस तरह से रुपये को कराया ट्रांसफर
18 सितंबर को एक खाते में 3.80 लाख रुपये ,फिर पांच लाख रुपये
20 सितंबर को दूसरे खाते में नब्बे लाख रुपये
21 सितंबर को 45 लाख रुपये और फिर तीस लाख रुपये
इस मामले में एसएसपी विपिन टाडा का कहना है कि रिटायर बैंक कर्मी से ठगी की जानकारी मिली है। रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
No comments:
Post a Comment