उर्दू के प्रचार-प्रसार में अहम भूमिका निभा रहे हैं मुशायरे: प्रोफेसर असलम जमशेद पुरी
सीसीएसयू के स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई सभागार में एक भव्य मुशायरे का आयोजन
मेरठ। मुशायरे उर्दू के प्रचार-प्रसार में अहम भूमिका निभा रहे हैं। वे न केवल उर्दू की बल्कि देश की भी सेवा कर रहे हैं और लोग सभ्यता से भी परिचित हैं। उर्दू विभाग का उद्देश्य शुरू से ही शहर की विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से मेरठ और उसके आसपास को एक विशिष्ट भाषा बनाना रहा है। साहित्यिक संस्था वीआर फॉर पीआर द्वारा बनाए गए साहित्यिक माहौल के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं और मुझे उम्मीद है कि यह साहित्यिक संस्था मस्तकबिल में भी यही सक्रियता साबित करेगी। यह बातें विवि के उर्दु विभागाध्यक्ष प्रोफेसर असलम जमशेदपुरी ने कही।
इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत मेरठ के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. ममतीश गुप्ता ने मोमबत्ती जलाकर की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जाने-माने लेखक और आलोचक प्रोफेसर असलम जमशेद पुरी ने की, कार्यक्रम में अतिथियों को फूल भेंट किये गये. शोभित यूनिवर्सिटी के कुलपति कंवर शेखर विजेंद्र ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. डॉ. हाशिम रज़ा ज़ैदी और राहुल केसरवानी गणमान्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, डॉ. ताबिश फरीद ने आयोजन दायित्व निभाया।इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए संस्था के जर्नल सेक्रेटरी डॉ. ताबिश फरीद ने कहा कि मेरठ ने साहित्य जगत को उर्दू पढ़ना और लिखना सिखाया। प्राथमिक विद्यालय के रूप में मेरठ की विशिष्ट पहचान है। इस संस्था का विशेष उद्देश्य साहित्यिक गतिविधियों में जान फूंकना है। मैं हमारे प्रयासों की सराहना करते हुए इस कार्यक्रम को प्रायोजित करने के लिए प्रोफेसर असलम जमशेद पुरी का आभारी हूं।
प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. ममतीश गुप्ता ने कहा कि साहित्य खासकर उर्दू गजल दिलों पर बहुत असर करती है। मैं साहित्य और साहित्यिक परंपराओं का कायल हूं, भले ही मैं डॉ. ये की तरह इस पेशे से परिचित नहीं हूं। क्योंकि साहित्यिक रचनाएँ दिल और दिमाग में शांति और शांति और समाज में आपसी संबंधों की खुशी का स्रोत हैं, इसलिए यह सामाजिक नेताओं और सेवकों का कर्तव्य है कि वे साहित्य का कड़ाई से अध्ययन करें और नई पीढ़ी को इससे जोड़ने का प्रयास करें, आज के तनाव और अराजकता के युग में साहित्य ही युवाओं के लिए मार्गदर्शक बन सकता है।
डॉ. हाशिम रजा जैदी ने वीआर फॉर पीआर और उर्दू विभाग के सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उपरोक्त ही नहीं वे सभी संस्थाएं बधाई की पात्र हैं, जो किताबों की दुनिया से अलग पीढ़ियों से साहित्यिक रचनाएं कर रही हैं। और अराजकता को दूर करके वे अपने चरित्र को आकार देने का प्रयास कर रहे हैं, निश्चित रूप से यह एक योग्य सुधार कदम है।
राहुल केसर वानी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम में आकर मुझे बहुत खुशी हो रही है, वाकई ऐसे कार्यक्रम न केवल आपसी एकता और सौहार्द को बढ़ावा देने में सहायक होते हैं बल्कि नई पीढ़ी तक भाषा और साहित्य को पहुंचाने का भी प्रभावी माध्यम हैं.
मुख्य अतिथि कंवर शेखर विजेंद्र ने कहा कि शोभित विश्वविद्यालय राष्ट्रीय एकता और अहिंसा को बढ़ावा देने में हमेशा अग्रणी रहा है। इस मुशायरे का आयोजन उसी दिशा में एक और कदम है। जहां विभिन्न भाषाओं, संस्कृतियों के लोग एक साथ आए हैं और एकता का संदेश फैला रहे हैं। ऐसे आयोजन हमारी युवा पीढ़ी को देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराते हैं और उन्हें एक मजबूत और एकजुट भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करते हैं। मुझे इस कार्यक्रम में भाग लेने और आयोजकों को बधाई देने पर गर्व है।
कार्यक्रम में डॉ. आसिफ अली, डॉ. शादाब अलीम, डॉ. अलका वशिष्ठ, डॉ. इरशाद सयानवी, इंजीनियर रफत जमाली, आफाक खान, जीशान खान, सैयदा मरियम इलाही, मुहम्मद शमशाद, सईद अहमद सहारनपुरी, डॉ. अमित पाठक, डॉ. विश्वजीत बेम्बे, सरदार सरबजीत सिंह कपूर, डॉ. मेराजुद्दीन अहमद, अज़हर इकबाल, शबिया फातिमा सिद्दीकी, सैयद इब्राहिम, सैयद इस्माइल और सैयद याह्या और छात्र जुड़े हुए थे।
No comments:
Post a Comment