धर्म वेदा में स्वतंत्रता दिवस की धूम
 

 मेरठ। धर्म वेदा इंटरनेशनल स्कूल सी ब्लॉक शास्त्री नगर मेरठ में 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। जिसमें प्राचार्य डॉक्टर शिप्रा सक्सेना और अतिथिगण  लक्ष्मी सिंह और पारुल राठी आदि लोग सम्मिलित । नन्हे मुन्ने बच्चे द्वारा नृत्य कविता प्रस्तुत की गई एक नन्हा मुन्ना राही पर शनाया सहाना लक्ष्य अरनव लव अध्ययन अथर्व प्राप्ति और आदविक तियॉश अवियुक्त सानवी मानवी अतिशॉ ख़ुशी आदि बच्चे सम्मिलित थे। तनिष्क द्वारा भारत मेरा देश कविता सुनाई गई  और और सभी बच्चों ने मनोरंजन प्रस्तुतियाँ के कार्यक्रम के पश्चात बच्चों को मिठाई वितरित की गई ।अतिथि द्वारा बच्चों के कार्यक्रम की प्रशंसा की गई बच्चों ने जय हिन्द जय भारत के नारे लगाए। इस मौके पर  ईरा सक्सेना और नेहा तोमर सम्मिलित रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts