वृक्षारोपण जन अभियान में मेरठ रहेगा अग्रणी-नोडल अधिकारी

प्राप्त लक्ष्य से पांच लाख अधिक पौधे किये गये रोपित, जनपद के लिए विशेष उपलब्धि-राज्य मंत्री ऊर्जा  

लोहिया पार्क में वृक्षारोपण जन अभियान कार्यक्रम का हुआ आयोजन,

मुख्य अतिथि व नोडल अधिकारी द्वारा वृक्षारोपण कर अभियान का किया गया शुभारंभ

नोडल अधिकारी ने बच्चों को किया प्रेरित, पेड़ लगाने के साथ-साथ पेड़ों से मिलने वाले लाभ के संबंध में करें चर्चा


मेरठ । शनिवार को  लोहिया पार्क में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री ऊर्जा डा सोमेन्द्र तोमर की अध्यक्षता में एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण जन अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में  राज्य मंत्री ऊर्जा डा.सोमेन्द्र तोमर एवं नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत तथा पंचायती राज विभाग  नरेन्द्र भूषण द्वारा पौधारोपण करते हुए वृक्षारोपण जन अभियान का शुभारंभ किया गया।
मुख्य अतिथि राज्यमंत्री ऊर्जा डा. सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि मेरठ जनपद को लक्ष्य शासन द्वारा प्राप्त हुआ है उसके सापेक्ष पांच लाख अधिक पौधे रोपित किये गये है जो कि जनपद के लिए एक विशेष उपलब्धि है। । उन्होने कहा कि आमजनमानस की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए पौधारोपण के साथ-साथ उनका संरक्षण भी किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पौधों के संरक्षण के लिए प्रदेश एवं जनपद स्तर पर वृहद योजना बनाते हुए तथा आम जनमानस की सहभागिता के साथ लगाए गये वृक्षों का संरक्षण किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि वृक्षो की उपयोगिता पर्यावरण संरक्षण एवं पृथ्वी को को हरा-भरा बनाये रखने के साथ-साथ व्यक्ति के आम जीवन में बहुत उपयोगी है तथा उनकी उपयोगिता और लाभ के बारे में आम जनमानस, स्कूल-कॉलेजों में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को जागरूक किया जाये।

नोडल अधिकारी  नरेन्द्र भूषण ने कहा कि औद्योगीकरण और वैश्वीकरण के कारण एक तरफ जहां विकास की गति मिली वहीं जलवायु परिवर्तन की समस्या भारत सहित पूरे विश्व के समक्ष देखी जा सकती है। इसके लिए समय-समय पर सरकार द्वारा लगातार प्रयास किये गये है। जलवायु का संतुलन बनाये रखने के लिए पौधरोपण करना बहुत जरूरी है। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि सभी अपने यहां पौधारोपण के साथ-साथ पौधों से होने वाले लाभ के संबंध में भी चर्चा करें तथा जलवायु परिवर्तन से वृक्षों से होने वाले लाभ से परिवार व आम जनमानस को बताये। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एवं समस्त विभागो के प्रयासों से इस बार भी वृक्षारोपण जन अभियान में मेरठ अग्रणी रहेगा।
प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग राजेश कुमार ने बताया कि पौधारोपण कार्यक्रम जन आंदोलन के रूप में मनाया गया जिसके अंतर्गत शासन द्वारा जनपद मेरठ को 2983284 पौधारोपण का लक्ष्य प्राप्त हुआ, जिसके सापेक्ष आज जनपद में 3483284 पौधे रोपित किये गये। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र को दृष्टिगत रखते हुये शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य से पांच लाख पौधारोपण अधिक किया गया है। जनपद के अंतर्गत मुख्य रूप से जामुन, शीशम, अमरूद, आंवला, बॉस, बहेड़ा, कंजी, नीम, अर्जुन, पापडी, कनक चम्पा, खैर, करौंदा, ईमली, बरगद, गुलाबी तुन, मोहगानी, एप्पल बेर, जंगलजलेबी, सैलक्स, सेमल, पीपल, पाकड, पिलखन आदि वृक्षो का रोपण किया गया। वृक्षारोपण जन अभियान लक्ष्य को 26 विभाग, जनपद की स्वयंसेवी संस्थाओं, आमजन, स्कूल-कॉलेज आदि के माध्यम से पूर्ण किया गया।

इस अवसर पर महापौर हरिकांत अहलूवालिया, विधायक मेरठ कैंट अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज, पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, जिलाधिकारी दीपक मीणा, सीडीओ नूपुर गोयल, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग राजेश कुमार, नगर आयुक्त डा0 अमित पाल शर्मा द्वारा भी पौधारोपण किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts