इजराइल का यमन पर जवाबी हमला
लड़ाकू विमानों से अटैक में अब तक 3 की मौत
तेल अवीव ,एजेंसी। इजरायल ने तेल अवीव पर हौथी ड्रोन हमले के जवाब में यमन पर हमला किया है। हौथी से जुड़े अल मसीरा टीवी ने कहा कि शनिवार को हुए इस हमले में होदेदा में ऑयल डिपो और एक पावर स्टेशन को निशाना बनाया गया। इजराइल के इस ड्रोन हमले में अब तक तीन लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, वहीं 15 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि होदेदा बंदरगाह में तेल डिपो सुविधाओं पर हुए इजराइली हमलों से कई लोगों की मौत हुई है वहीं कई लोगों को चोटें आई हैं।
इस हमले पर इजराइल ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है. 5 F-16 लड़ाकू विमान, 8 F-35 एयरक्राफ्ट की मदद से इजराइल ने इस एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इजराइली वायु सेना के लड़ाकू विमान अभी भी यमन में लक्ष्यों के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में हैं। इस हमले में होदेदाह पोर्ट, रास अल-कातिब स्टेशन और तेल डेरिवेटिव स्टोर को निशाना बनाया गया है।वहीं, इस हमले के बाद यमन के कई पेट्रोल पंप्स को बंद करवा दिया गया है।अल अरेबिया ने दावा किया है कि इस हमले को इजराइल, अमेरिका और ब्रिटेन ने मिलकर अंजाम दिया है। हौथी प्रवक्ता मोहम्मद अब्देल सलाम ने कहा कि यमन के खिलाफ इजराइल की क्रूर कार्रवाई बेहद निराशाजनक है। इस हमले का उद्देश्य यमन पर गाजा का समर्थन बंद करने के लिए दबाव डालना है, जो एक ऐसा सपना है जो सच नहीं होगा।ईरान के सहयोगी माने जाने वाले हौथी, जो खुद को यमन की आधिकारिक सशस्त्र सेना बताते हैं, वो लाल सागर में शिपिंग लेन को अपना निशाना बनाते रहे हैं। उनका कहना है कि इसका उद्देश्य इजरायल पर गाजा पर युद्ध समाप्त करने के लिए दबाव डालना है।
No comments:
Post a Comment