पंजाबी फिल्म ‘शाहकोट’ के पोस्टर में फ्लाइट का इंतजार करते दिखे गुरु रंधावा
मुंबई। पंजाबी, भांगड़ा, इंडी-पॉप और बॉलीवुड के हिट सॉन्ग देने वाले गुरु रंधावा की अपकमिंग फिल्म ‘शाहकोट’ का नया पोस्टर सामने आया। इसमें गुरु की दो तस्वीरें दिखाई गई हैं, जिसमें वह पासपोर्ट पकड़े हुए हैं और अपने सामान के साथ चलते नजर आ रहे हैं।
पंजाबी सिनेमा में गुरु रंधावा की पहली फिल्म में ईशा तलवार, राज बब्बर, सीमा कौशल, हरदीप गिल और गुरशाबाद भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 'शाहकोट' का लेखन और निर्देशन 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' और 'लव पंजाब' और 'फिरंगी' जैसी फिल्में करने वाले राजीव ढींगरा ने किया है।
इस फिल्म का निर्माण ऐम7स्काई स्टूडियो के अनिरुद्ध मोहता ने 751 फिल्म्स एंड रापा नुई फिल्म्स के साथ मिलकर किया है। संगीत और बैकग्राउंड स्कोर जतिंदर शाह ने दिया है। फिल्म को मेलोडी, कहानी और बहुप्रतीक्षित प्रदर्शनों का एक संयोजन बताया जा रहा है। यह फिल्म दुनिया भर में सेवन कलर्स द्वारा सिनेमाघरों में वितरित की जाएगी।
'शाहकोट' 4 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है।
No comments:
Post a Comment