एक पौधा मां के नाम, बच्चों के आएगा काम : शीतल कौशिक

- वन महोत्सव के तहत महावीर विश्विद्यालय में किया गया पौधा रोपण, शिवरात्रि तक 2000 पौधे लगाने का लक्ष्य

- पौधा रोपण से नहीं ही नहीं हो जाती जिम्मेदारी पूरी, पौधे के पेड़ बनने तक देखभाल का जिम्मा भी हमारा : शीतल कौशिक

मेरठ : हर शिक्षक हर छात्र को एक पौधा मां के नाम जरूर लगाना चाहिए। आज जो पौधे आप अपनी मां के नाम लगाएंगे वह बढ़ी ग्लोबलवार्मिंग से लड़ने में मदद करेंगे। आज आपकी मां के नाम लगाया गया पौधा आगे चल आपके बच्चों के भी काम आएगा । खाली पौधा रोपण करने भर से काम खत्म नहीं हो जाता है बल्कि पौधे के पेड़ बनने तक इसकी देख भाल की जिम्मेदारी आपकी ही है। यह बातें पोहल्ली सरधना रोड स्थित महावीर विश्विद्यालय में शनिवार को वन महोत्सव के अवसर पर आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान विश्विद्यालय वाइस चेयरपर्सन शीतल कौशिक ने छात्रों से कही। पौधा रोपण के दौरान नीम, शीशम, जामुन, शहतूत,आम, अमरूद आदि विभिन्न प्रजाति के 108 पौधे लगाए है। साथ ही छात्रों को साल भर तक उनके द्वारा लगाए गए पौधों का संरक्षण और सुरक्षा करने का संकल्प भी दिलाया गया। वन महोत्सव के अवसर पर शुरू हुआ यह पौधा रोपण कार्यक्रम अगले माह शिवरात्रि तक जारी रहेगा। इस दौरान विश्विद्यालय ने पौधा रोपण कार्यक्रम के तहत 2000 पौधे अपने कैंपस में लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस अवसर पर समस्त विभागों के विभाग अध्यक्ष , शिक्षकगण, कर्मचारी व छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts