बच्ची की निर्ममतापूर्वक हत्या का राज दुल्हन का जीजा व दो दोस्तों के दिल छिपा 

आज हत्या से पर्दा उठा सकती है पुलिस 

मेरठ। विवाह समारोह में आयी तीन साल की मासूम बच्ची की हत्या के मामले में पुलिस ने दुल्हन के सगे जीजा समेत दो अन्य को हिरासत में लिया है। तीनों से लगातार पूछताछ करने में पुलिस जुटी है। पुलिस इस हत्याकांड से पर्दा उठा सकती है। 

 पुलिस ने जिन लोगों को हिरासत में लिया है। उसमें  शिवप्रकाश, अरुण और आसिफ का नाम है। शिवप्रकाश जिस मामा की शादी में बच्ची आई थी उसका सगा साढू है। है। यानी शिवप्रकाश दुल्हन का सगा जीजा है। आसिफ और अरुण दोनों शिवप्रकाश के दोस्त हैं। पुलिस दो बिंदुओं पर काम कर रही है। पहला तत्र-मंत्र दूसरा दुल्हे की नोटों की माला से फूल तोड़ना । पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर केन्द्रित है। उसी के आधार पर आगे की जांच आगे बढे़गी। 

 बतादें फतेहउल्लापुर निवासी चमन की शादी गेसूपुर निवासी शिवकुमार की बेटी हुई है। समारोह का आयोजन दतावली के फार्म हाऊस में समारोह का आयोजन रखा गया था । समारोह में शामिल होने के गाजियाबाद के साहनी गेट निवासी चचेरी बहन अपने पति व दो बच्चों संग समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। सिहानी गेट से आया व्यक्ति अपनी तीन साल की बेटी काे समारोह में ले गया था। सोमवार की रात को वह टायलेट गया  था। वापस आकर लैाटा को बेटी गायब मिली। काफी तलाश करने के उसकी बेटी का शव काली नदी के किनारे खून से लथपथ मिला। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts