तिरूपति बालाजी दर्शन करने गये मेरठ के दंपत्ति की दर्दनाक मौत
मंदिर से पहले ट्रक में घुसी कार , बेटा भी हुआ घायल
मेरठ। मेरठ के टीपीनगर से आन्ध्रप्रदेश के तिरूपति बालाजी के दर्शन करने गये दंपत्ति की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी। हादस में दपत्ति का सात साल का बेटा भी घायल हो गया। हादस की सूचना मिलते ही परिजन आन्ध्रप्रदेश के लिए रवाना हो गये है।
कमला नगर निवसी कृष्ण अवतार गोयल की परतापुर के भूड़बराल में डेयरी प्रोडक्ट की मैन्यूफेक्टचरिंग का काम होता है। उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे आशीष व वैभव है। मंगलवार की सुबह कृष्णा अवतार का बेटा आशीष अपनी पत्नी ज्योति व सात साल के बेटे शिवने के साथ तिरूपति बालाजी के लिए निकले थे। उसके साथ उनका साला मनीष भी था। जिसको कलकत्ता जाना था। दिल्ली के एयरपोर्ट से मनीष ने अपनी फ्लाइट पकड़ी । जबकि आशीष अपनी पत्नी व सात साल के बेट के साथ दूसरी फ्लाइट पकड़ कर बंगलौर के लिए रवाना हो गये। वहां से एक परिचित की कार से तीनो तिरूपति बालाजी के लिए रवाना हुए । मंदिर से 12 किलोमीटर पहले ही कार ट्रक में पीछे से घुस गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त की आशीष व ज्योति की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि उनका सात साल का बेटा शिवेन घायल हाे गया। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंची पकाला थाना पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनो के शवों को किसी तरह बाहर निकाला। ज्योति के मोबाइल खुला होने के बाद पुलिस ने मनीष को हादसे की जानकारी दी। भाई और भाभी की मौत कर खबर सुनते ही वह बेसुध हो गया। रात को ही उसने दिल्ली एयरपोर्ट की रवाना हुआ। वहां पर चित्तुड की कोई फ्लाईट न होने के कारण मनीष चेन्नई पहुंचा वहां से वाया सड़क मार्ग आन्ध्र प्रदेश के चित्तूड़ पहुंचा । इसके बाद वह अपने भतीजे को देखने के लिए अस्पताल पहुंचा जहां पर वह भर्ती था। उद्यमी के बेटे व पुत्रवधु की मौत की खबर से कमला नगर में सन्नाटा परस गया है। गुरूवार की शाम तक शवों के आने की संभावना है।
No comments:
Post a Comment