सरसावा एयरपोर्ट को निर्बाध विद्युत आपूर्ति देने के लिए 11 के.वी. स्वतंत्र पोषक सफलतापूर्वक ऊर्जीकृत

 मेरठ। प्रबंध निदेशक ईशा दुहन) के निर्देशन में भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वकांशी परियोजना, सरसावा एयरपोर्ट को मंगलवार से निर्बाध विद्युत आपूर्ति प्रदान कर दी गयी है।
सरसावा एयरपोर्ट को निर्बाध विद्युत आपूर्ति देने के लिए सरसावा 33/11 के०वी० बिजलीघर से लगभग 8 कि० मी० लम्बे 11 के०वी० स्वतंत्र पोषक का निर्माण किया गया, जिससे जनपद सहारनपुर में स्थित सरसावा एयरपोर्ट के सिविल टर्मिनल को गुणवत्तापरक निर्बाध बिजली सप्लाई की जा सकेगी।
इस महत्वाकांक्षी योजना को समय पर पूर्ण करने के लिए, प्रबन्ध निदेशक द्वारा एयरपोर्ट अथॉरिटी, लाईन निर्माण हेतु कार्यदायी संस्थाओं, पारेषण तथा वितरण निगम के अधिकारियों के साथ नियमित रूप से समीक्षा की जा रही थी जिसके परिणामस्वरूप विद्युत सुरक्षा निदेशालय की एनओसी मिलने के उपरांत   मंगलवार से प्रवीन कुमार सिंह अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम-सहारनपुर, राजवीर सिंह, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत परीक्षण खण्ड-सहारनपुर एवं एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इण्डिया से  तुषार दीक्षित आदि की उपस्थिति मे सरसावा एयरपोर्ट के स्वतंत्र पोषक को सफलता पूर्वक ऊर्जीकृत कर 750 के०वी० विद्युत भार का नया संयोजन निर्गत कर दिया गया है जिससे सरसावा एयरपोर्ट को निर्बाध विद्युत आपूर्ति दी जा सकेगी। सरसावा एयरपोर्ट परियोजना के क्रियान्वयन से आस-पास के क्षेत्रों मे विकास को गति मिलेगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts