जिला कारागार में मुलाकातियों काे  मतदान करने के लिए किया जागरूक 

मेरठ ।वोट प्रतिशत बढ‍़ाने के लिए प्रशासन की ओर से कोई कसर नहीं छोडी जा रही है।  स्विप कार्यक्रम मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत के अन्तर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी दीपक मीणा के निर्देशानुसार  जिले में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 

 उसी में एक सात किलोमीटर दूर से  शाहिद रज़ा के नेतृत्व में  श्रावस्ती कल्चरल पार्टी श्रावस्ती अपने कलाकारों के साथ स्विप के अन्तर्गत भिन्न भिन्न स्थानों पर  मत प्रतिशत बढ़ने हेतु लोकगीत के माध्यम से जागरूकता प्रचार प्रसार कर रहे हैँ । पिछले दो सप्ताह से वह शहर के विभिन्न स्थानों पर लोकगीत गाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कर रहे है। मंगलवार को कलाकारों की टीम  जेल चुंगी चौराहा, सर्वोदय कालोनी, सर्वोदय नर्सिंह होम, अब्दुल्लापुर  ,जिला कारगार , चोर बाजार में  मतदान के लिए लोगो काे जागरूक किया। लोक गीत के माध्यम से जैसे ही वोटर जी वोट डालना जरूर से, 19 - 26 अप्रैल को आना जरूर से, वोटर वाले वोटर वाले,18 वर्ष के ऊपर वाले, पानी जो बरसे तो छाता लगाकर आ लोकगीत गाना प्रारम्भ किया जनता मे वोटर का उत्साह दिखाई पड़ा सब जनता नें कहा वोट डालने जरूर  जायेंगे।  जिला कारागार में जेल में बंद बंदिया से मिलने  के आए परिजनों को लोकगीत के माध्यम से मतदान करने के लिए जागरूक किया। लोगों ने भी वोट डालने का वादा किया। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts