आरजी पीजी कॉलेज में आयोजित की गई शिक्षक- अभिभावक सभा - संवाद
मेरठ। रघुनाथ ग़र्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में आई॰क्यू०ए०सी० के तत्वावधान में “संवाद” शीर्षक के अंतर्गत महाविद्यालय में स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर के विद्यार्थियों के अभिभावकों के साथ शिक्षकों ने छात्राओं की प्रगति के संबंध में विचार - विमर्श किया।
प्राचार्या प्रोफ़ेसर निवेदिता कुमारी के संरक्षण में शिक्षक- अभिभावक सभा का आयोजन करने का उद्देश्य अभिभावकों को महाविद्यालय की गुणवत्तापूर्ण शिक्षण प्रक्रिया व छात्राओं की प्रगति के संबंध में जानकारी प्रदान करना था। साथ ही, अभिभावकों को महाविद्यालय में आने के लिए सहज माहौल का निर्माण करना था।
लगभग 527 अभिभावकों ने महाविद्यालय के विभिन्न विभागों में शिक्षिकाओं से मुलाक़ात की और अपना अमूल्य फीडबैक ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीक़े से दिया। सभी ने इस कार्यक्रम की तारीफ़ की और भविष्य में भी इसे आंतरिक परीक्षा से पहले और बाद में करने का सुझाव दिया ताकि वो अपने बच्चे की महाविद्यालय में उपस्थिति व विषयवार प्रगति को जान सकें। भविष्य में वो अपने बच्चे को कौन सा कोर्स करवाएँ, कौन सी प्रतियोगिता दिलवायें, क्या स्वयं पढ़कर प्रतियोगिता उत्तीर्ण हो सकती है या किस कोचिंग संस्थान को जॉइन करवायें? किस तरह हमारी बेटी स्वरोज़गार या नौकरी प्राप्त कर सकती है, इस संदर्भ में भी अभिभावक ने शिक्षिकाओं से प्रश्न पूछे। इस दौरान छात्राओं की उपस्थिति व परीक्षा पुस्तिकाएँ भी भी अभिभावकों को दिखाईं गयीं।
महाविद्यालय का भ्रमण करने के बाद उन्होंने हरे - भरे कैंपस, उन्नत लाइब्रेरी, शांत व पढ़ाई योग्य वातावरण, शिक्षकों के आत्मीय व समर्पित व्यवहार की भूरी- भूरी प्रशंसा की। सभी विभाग की शिक्षिकाओं ने सफलतापूर्वक शिक्षक - अभिभावक “संवाद” को सफल बनाने में अपना अनथक योगदान दिया। कुछ अभिभावकों ने प्राचार्या प्रोफ़ेसर निवेदिता कुमारी से भी मुलाक़ात की और उनके सुव्यवस्थित व सुनियोजित मार्गदर्शन की मुक्त हृदय से प्रशंसा करते हुए कहा कि वे अपने बच्चे को इतने अच्छे व आदर्श प्राचार्या के निर्देशन में संचालित कॉलेज में भेजकर अब आँख बंद करके अपने बच्चे के उज्जवल भविष्य के प्रति आशान्वित हैं।
आँचल, निक्की, आयुषी सिंह, सामरा नफ़ीस, अदिति सोनकर, तनु वंशी, मीनाक्षी, पायल, शिखा सैनी, अज़ीज़ा ख़ातून, अक्षरा, दीपा, टीना पाल, वंशिका जैन, नैना शर्मा, रूखसार, उर्वशी आदि छात्रों के माता- पिता ने महाविद्यालय के अनुशासित तौर - तरीक़ों की तारीफ़ की।
No comments:
Post a Comment