रेलवे ट्रैक के किनारे मिले प्रेमी युगल का शव,जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
बाराबंकी। जिले के मसौली थाना क्षेत्र के पहलीपार गाँव के निकट रेलवे ट्रैक के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में प्रेमी युगल का शव क्षत विक्षत अवस्था में पाया गया। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवो शिनाख्त में जुटी रही। दोपहर तक दोनों शवों की शिनाख्त हो सकी। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।
मसौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पहलीपार गांव के निकट लखनऊ अयोध्या रेलवे ट्रैक के किनारे आज सुबह ग्रामीणों को एक युवक और युवती का शव रेलवे ट्रैक पर दिखाई दिया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने मसौली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची मसौली पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
No comments:
Post a Comment