ग्यारह हजार व्रतोत्सव तिथि दर्पण का विमोचन 

मेरठ । अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा ट्रस्ट के तत्वावधान में गढ़ रोड़ स्थित राधा गोविन्द मण्डप में सर्व समाज के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में महासभा द्वारा ग्यारह हजार व्रतोत्सव तिथि दर्पण का विमोचन किया गया ।
      तिथि पर्व पंचांग का विमोचन मुख्य अतिथि मनोज कुमार गुप्ता  एवं महासभा के राष्ट्रीय मुख्य संयोजक शान्ति स्वरूप गुप्त ने संयुक्त रूप से किया । विशिष्ट अतिथि के रूप में संजीव अग्रवाल  एवं संजीव कुमार गुप्ता रहे । कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री अमित कुमार गुप्ता ने किया । महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मयंक अग्रवाल ने बताया कि तिथि दर्पण में सनातन धर्म में अपनी संस्कृति में  2024-2025 वर्ष में कौन- कौन से व्रत, त्यौहार एवं तिथि कब है इन सब की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने का माध्यम है । महासभा की महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्षा रोली गोयल ने बताया कि यह तिथि दर्पण सर्व समाज के लोगों के द्वारा घर-घर पहुँचे जिससे कि सभी को लाभ मिल सके यही हमारी महासभा का उद्देश्य है । महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवनीत गुप्ता ने बताया कि नवरात्रों के शुभ अवसर पर 11000 पत्रक का वितरण किया जाएगा । इस शुभ अवसर पर   मयंक अग्रवाल, सुष्मिता, ममता, निधि , शैली, रुचि, नेहा,रीना,कृष्णा,  आलोक,नरेन्द्र,प्रतीक,  अंकित, सुरेश, मनोज, सोनू, राहुल, विजय, नीरज, सीता राम, नरेश, सुनील, सुधीर, पीयूष, देवेन्द्र, मोहित वत्स आदि उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts