विवि में फिनटेक फ्यूचर प्रेन्योसी बूटकैप का आयोजन 

मेरठ। आई.आई.एम लखनऊ एंटरप्राइज इनक्यूबेशन सेंटर व भारतीय रिजर्व बैंक की ईकाई रिजर्व बैंक इनोवेशन हब (आर.बी.आई.एच) के सहयोग सेवाणिज्य विभाग, चाै.चरण सिंह विश्वविद्यालयमें ‘‘फिनटेक फ्यूचर प्रेन्योसी बूटकैप‘‘ का आयोजन किया गया। 

मुख्य वक्ता के रुप में  अरुणोदय वाजपेयी, व सचिन शर्मा, आई.आई.एम लखनऊ एंटरप्राइज इनक्यूबेशन सेंटर, एवं चर्मीला नागाला, व सक्षम जैन एवं रजत मित्तल रिजर्व बैंक इनोवेशन हब (आर.बी.आई.एच), व मोहित शर्मा स्टार्ट-अप तेजो-पे से रहे।  

कार्यक्रम की शुरुआत अरुणोदय वाजपेयी, सीओओ आई.आईएम लखनऊ एंटरप्राइज इनक्यूबेशन सेंटर एवं विभाग के समन्वयक प्रो. रविन्द्र कुमार शर्मा ने दीप प्रजव्वलन करके की। कार्यक्रम का संचालन असिस्टेेंट प्रोफेसर हिमांशी बंसल व बीकाॅम (ओनर्स) तृतीय वर्ष की छात्रा आयुषी सैनी ने संयुक्त रुप से किया। 

 अरुणोदय वाजपेयी ने छात्रों को स्टार्टअप में असीम सभावानाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया। तथा छात्रों को जाॅब सीकर ना बनकर जाॅब क्रिटेअर बनने के लिए प्रेरित किया।  रजत मित्तल ने छात्रों को हमेशा नवोन्मेषी और नए विचार सोचते रहने का मंत्र दिया।  मोहित शर्मा ने स्टार्ट-अप के फायदे तथा अपने स्टार्ट-अप तेजो-पे के बारे में विस्तार से अवगत कराया तथा उन्होंने बताया कि स्टार्ट-अप एक ईकाई है जो प्रोद्योगिकी या बौद्धिक सम्पदा से प्रेरित नये उत्पादों या सेवाओं के नवाचार, विकास प्रविस्तारण या व्यावसायिकरण की दिशा में काम करती है। चर्मीला नागाला ने फिनटैक स्टार्टअप के बारे में विस्तृत जानकारी दी।   

कार्यक्रम में बी.काॅम (ओनर्स) एवं एम.काॅम, एम.ए. (अर्थशास्त्र), बी.टेक एवं एम.बी.ए के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रोग्राम के अन्त में असिस्टेेंट प्रोफेसर डा. बबीता त्यागी ने सभी वक्ताओं का धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित किया।  तथा छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग के शिक्षकों सी.ए भूषण अग्रवाल, डा. शिवानी भारद्वाज, डा. कनिका माहेश्वरी, पारुल चैधरी, प्रिया बजाज, डा. आशु त्यागी, डा. सोनम शर्मा, सी.ए अंकुर गोयल, सी.ए ज्ञात्री गुप्ता, व सभी कर्मचारीगण आदि का योगदान रहा।     

No comments:

Post a Comment

Popular Posts