प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना-2.0 : जनपद में 17353 लाभार्थी पंजीकृत हुईं
- 84 प्रतिशत कवरेज के साथ सातवें स्थान पर पहुंचा जिला गाजियाबाद
गाजियाबाद, 20 फरवरी, 2024। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई)- 2.0 के अंतर्गत जिले में अब तक 17353 लाभार्थी पंजीकृत की गई हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. भवतोष शंखधर ने बताया - लक्ष्य के सापेक्ष जिला 83.8 प्रतिशत कवरेज के साथ सूबे में सातवें स्थान पर रहा है। उन्होंने बताया - आशा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए हैं कि एक भी पात्र लाभार्थी योजना के लाभ से वंचित न रहने पाए। लाभार्थी स्वयं भी ऑनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकती हैं। पहली बार मां बनने पर इस योजना का लाभ दिया जाता है, दूसरी संतान के रूप में बालिका को जन्म देने वाली माताएं भी योजना का लाभ प्राप्त करने की हकदार हैं।
सीएमओ डा. भवतोष शंखधर ने बताया - ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों का पंजीकरण करने के लिए शासन के निर्देश पर चार "विशेष पंजीकरण अभियान" चलाकर सितंबर-2023 से अब तक पीएमएमवीवाई-2.0 के अंतर्गत 17, 353 लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया है। पहला अभियान 30 नवम्बर से एक दिसम्बर तक चलाया गया था, जिसे बाद में आठ दिसम्बर तक के लिए बढ़ा दिया गया था। इसके बाद दूसरा अभियान 18 से 22 दिसम्बर तक चला। तीसरा अभियान दो जनवरी से 16 जनवरी तक चला। चौथा अभियान 29 जनवरी से 15 फरवरी तक चला।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) अनुराग भारती ने बताया - योजना के अंतर्गत पंजीकरण कराने के लिए नगरीय स्वास्थ्य इकाइयों पर एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं से संपर्क किया जा सकता है, जबकि ग्रामीण स्वास्थ्य इकाइयों पर ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर (बीपीएम), ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर (बीसीपीएम), एमसीटीएस ऑपरेटर, एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं से संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया - सितंबर-2023 से अब तक डासना में 705, लोनी में 826, भोजपुर में 638, मुरादनगर में 649 और शहरी क्षेत्र में कुल 14,535 लाभार्थियों का पंजीकरण किया जा चुका है। इनमें पहली बार मां बनने और दूसरी बार बालिका को जन्म देने वाली लाभार्थी शामिल हैं। डीपीएम ने बताया - एक अप्रैल, 2021 से जनवरी-2024 तक जिले में कुल पंजीकरण 75,777 हुए जो लक्ष्य के सापेक्ष 125 प्रतिशत रहे।
---------
गर्भधारण से 570 दिन में किया जा सकता है पंजीकरण :
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पहली बार गर्भवती होने पर गर्भधारण से 570 दिन के अन्दर लाभ के लिए पंजीकरण किया जा सकता है। पहली बार मां बनने वाली गर्भवती के लिए मिलने वाली राशि केवल दो किस्तों में देय होगी, जिसमें प्रथम किश्त 3000 रुपये एवं द्वितीय किश्त 2000 रुपए के रूप में लाभार्थी के पंजीकृत बैंक खाते में भेजी जाती है। वहीं द्वितीय संतान बालिका होने पर धनराशि 6000 रुपए एकमुश्त दी जाएगी। इसमें शिशु के जन्म से 270 दिन के अन्दर पंजीकरण किया जा सकता है। द्वितीय संतान बालिका यदि एक अप्रैल 2022 को या उसके बाद जन्म लेने की दशा में लाभ के लिए पंजीकरण किया जा सकता है। योजना का लाभ लेने के लिए pmmvy.wcd.gov.in पर भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment