शोध में विषय अनुसार उद्देश्यों को महत्व देना चाहिए
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित एवं भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद, आईसीएसएसआर,नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित क्षमता संवर्धन कार्यक्रम के सातवें दिन प्रथम एवं दूसरे तकनीकी सत्र में अर्थशास्त्र के विख्यात प्रोफेसर एवं इंडियन इकनोमिक एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रोफेसर अशोक मित्तल, पूर्व कुलपति डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा ने अनुसंधान में आने वाली समस्याओं का समाधान व्यावहारिक शोध के उदाहरण द्वारा किया।
थीसिस में अधिक शुद्धता एवं विश्वासनीयता लाने के लिए महत्वपूर्ण बातों को साझा किया । शोध में अपने विषय अनुसार, रुचि के अनुसार तथा समस्या प्रधान विषयों के चयन को प्राथमिकता देने को कहा एक अच्छे शोध पत्र में मुख्य बातों को ध्यान में रखने को भी कहा उन्होंने कहा कि शोध में विषय अनुसार उद्देश्यों को महत्व देना चाहिए और किसी भी उद्देश्य को दूसरे उद्देश्य के साथ मिश्रित न करने की सलाह दी । अपने व्यावहारिक अनुभवों के आधार पर प्रोफेसर अशोक मित्तल ने शोध के प्रत्येक चरण जैसे प्रस्तावना, साहित्य अवलोकन,अध्ययन विधियां एवं प्रविधियां, तथ्य संकलन, निष्कर्ष एवं सुझाव आदि के संबंध में महत्वपूर्ण एवं लाभप्रद सुझाव दिए । तीसरे तकनीकी सत्र में प्रोफेसर निधि शर्मा, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी एवं फेलो , इंडियन एडवांस्ड स्टडीज शिमला ने अपना वक्तव्य पी पी टी के माध्यम से प्रस्तुत किया। इसमें उन्होंने वैश्विक परिप्रेक्ष्य में ऊर्जा के उपभोग के विभिन्न संकेतको के साथ-साथ उसके संदर्भ में नीतियों की भूमिका को भी स्पष्ट किया । परंपरागत एवं नवीन ऊर्जा के साधन के रूप में परिवहन क्षेत्र की समस्याओं व समाधान का स्पष्ट रूप से वर्णन किया । उन्होंने बताया कि विकसित देश 2050 तक कार्बन उत्सर्जन कैसे काम करेंगे इस पर चर्चा पर चर्चा की जा रही है । इसके लिए जलवायु परिवर्तन कोष पर भी विचार विमर्श किया गया ।कोप 28 के बारे में पीटी प्रदर्शित की गई । इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने अपने अपने शोध के सम्बंधित विभिन्न आयामों पर भी रिसोर्स प्रो शर्मा से ज्ञानवर्धन किया l इस कार्यक्रम में प्रतिदिन इस्माइल नेशनल महिला महाविद्यालय से डॉ ममता सिंह एवं डॉ कविता गर्ग का भी महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है । अंत में कोर्स डायरेक्टर प्रोफेसर दिनेश कुमार, अर्थशास्त्र विभाग एवं निदेशक कांशी राम शोध पीठ ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।


No comments:
Post a Comment