फाइटर से ऋतिक रोशन का फर्स्ट लुक हुआ जारी
मुंबई। इस वर्ष बॉक्स ऑफिस पर भारत की पहली 1000 करोड़ी हिन्दी फिल्म देने वाले निर्देशक सिद्धार्थ आनन्द इन दिनों अपनी आगामी फिल्म फाइटर को अन्तिम रूप देने में लगे हैं। उनकी यह फिल्म आगामी वर्ष गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदर्शित होने जा रही है। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की सबसे बड़ी एरियल एक्शन फिल्म 'फाइटर' को लेकर पिछले लंबे समय से चर्चा हो रही थी। आज फिल्म के निर्माताओं ने दर्शकों की जिज्ञासा को बढ़ाते हुए फिल्म से ऋतिक का पहला लुक जारी कर दिया गया है।
फिल्म निर्माताओं ने लुक के साथ उनके किरदार को भी रीविल कर दिया है। जी हां, फिल्म में ऋतिक स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया के रोल में नजर आएंगे जिन्हें उनके कॉल साइन 'पैटी' के नाम से जाना जाता है।
ऋतिक के इस लुक को देखकर फैन्स काफी इंप्रेस्ड हैं। उनके इस पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। 50 साल की उम्र में लोग उनकी फिटनेस देख हैरान हैं। किसी एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि 'आप इतने फाइन कैसे हो सकते हैं..' तो कई लोगों ने उनके जॉ लाइन की तारीफ करते हुए दिखे।
No comments:
Post a Comment