वाहनों पर जीएसटी लगाने पर आ रही विसंगति को सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने लोकसभा में उठाया
मेरठ। मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री राजेंद्र अग्रवाल ने आज लोकसभा में नियम 377 के अंतर्गत सदन का ध्यान जी.एस.टी. के सम्बन्ध में विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा की जा रही एक विसंगति के सम्बन्ध में आकृष्ट किया।
सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने जी.एस.टी. के सम्बन्ध में विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा की जा रही एक विसंगति के सम्बन्ध में सदन का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि कोई व्यक्ति जब वाहन खरीदता है तो वाहन कीमत पर जी.एस.टी लगाया जाता हैl इसके बाद जब वाहन रजिस्ट्रेशन के लिए परिवहन कार्यालय जाता है तो केवल वाहन के मूल्य पर ही आर.टी.ओ. द्वारा रोड टैक्स न लगाकर वाहन के मूल्य के साथ ही जी.एस.टी तथा जो अतिरिक्त टैक्स भी हैं उन पर भी रोड टैक्स लिया जाता हैl इस प्रकार का दोहरा टैक्स उत्तर प्रदेश सहित अनेक प्रदेशों में लिया जा रहा है, जबकि चंडीगढ़ सहित कुछ प्रदेशों में वाहन के मूल्य पर ही रोड टैक्स लिया जाता है।
सांसदराजेंद्र अग्रवाल जी ने सभापति के माध्यम से सरकार से अनुरोध किया कि वह इस विसंगति को दूर करने के सम्बन्ध में ऐसे राज्यों को स्पष्ट निर्देश दें जिनमे इस प्रकार का दोहरा टैक्स लिया जा रहा है ताकि उपभोक्ताओं का आर्थिक शोषण न हो।
No comments:
Post a Comment