अरे! टोकरी में क्या लेकर जा रही हैं चांदनी

मुंबई। अभिनेत्री चांदनी सिंह की आने वाली फिल्म हम नहीं सुधरेंगे का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो गया है। निर्माता आनन्द रूंगटा की फि़ल्म हम नही सुधरेंगे का फ़र्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें अभिनेत्री चादनी सिंह अपने माथे पर रखी टोकरी में कुछ लोगों को उठाकर ले जा रही हैं।
निर्माता आनंद रूंगटा ने फि़ल्म के पोस्टर को लेकर कहा कि जब हमने फि़ल्म की परिकल्पना की थी, तभी हमने सोच लिया था कि कहीं से भी इसको कॉपी पेस्ट जैसा नहीं रखेंगे, हम ऑरिजनल कंटेंट लेकर आएंगे और कुछ नया करेंगे तो फिर हम पोस्टर पर किसी अन्य को कैसे कॉपी कर सकते हैं।
निर्देशक सुनील मांझी ने कहा कि हमने यूनिक कॉन्सेप्ट लिया है, तो इसके फ़स्र्ट लुक को भी यूनिक रखना ही हमारा कर्तव्य था। इसको देखकर आप फि़ल्म की कहानी के बारे में सिर्फ प्रिडिक्शन कर सकते हैं, वास्तविकता के लिए आपको फि़ल्म के रीलीजिंग का इंतज़ार तो करना ही पड़ेगा। यह एक क्रिएटिव आइडिया है, और हमलोगों ने जीजान लगाकर इस फि़ल्म को बनाया है। उम्मीद करते हैं कि फ़स्र्ट लुक लोगों को पसंद आएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts