कैंसर से जूझ रहे जूनियर महमूद को देख भावुक हुए जितेंद्र
मुंबई। अभिनेता जूनियर महमूद कैंसर की चौथी स्टेज में हैं। कुछ दिन पहले अभिनेता जॉनी लीवर ने जूनियर महमूद से मुलाकात की थी और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी।
अब जितेंद्र और एक्टर सचिन पिलगांवकर ने भी जूनियर महमूद से मुलाकात की है। जूनियर महमूद को देखकर जितेंद्र भावुक हो गए। जूनियर महमूद ने अपने पुराने दोस्तों, दिग्गज अभिनेता जितेंद्र और सचिन पिलगांवकर से मिलने की इच्छा जाहिर की थी। इसके बाद जितेंद्र और सचिन पिलगांवकर जूनियर महमूद से मिलने पहुंचे। जूनियर महमूद के स्वास्थ्य के बारे में पूछते समय जितेंद्र की आंखे नम हो गई। सचिन पिलगांवकर ने जूनियर महमूद से वीडियो कॉल पर बातचीत भी की। इसके बाद वह जूनियर महमूद से मिलने भी गए।
सचिन पिलगांवकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने फैन्स से जूनियर महमूद के जल्द ठीक होने के लिए दुआ करने को कहा।
उन्होंने पोस्ट में लिखा, ''मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि आप मेरे बचपन के दोस्त जूनियर महमूद के लिए प्रार्थना करें जो बीमारी से पीड़ित हैं। मैंने कुछ दिन पहले उनसे वीडियो कॉल पर बातचीत की थी और आज उन्हें देखने गया लेकिन वह सो रहे थे'।
कुछ दिन पहले सलाम काजी ने कहा था, 'जूनियर महमूद दो महीने से बीमार थे। पहले तो हमने सोचा कि उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कोई छोटी-मोटी समस्या होगी लेकिन फिर अचानक उनका वजन कम होने लगा और जब मेडिकल रिपोर्ट आई तो कहा गया ये कैंसर था'। जूनियर महमूद ने फिल्म कारवां में जितेंद्र के साथ काम किया था। इस फिल्म में उन्होंने जितेंद्र के छोटे भाई का किरदार निभाया था।
No comments:
Post a Comment