सहारनपुर में ट्रक ने 6 को कुचला, 3 की मौत
अनियंत्रित होकर सर्विस रोड पर दौड़ा ट्रक, मृतकों में 2 स्कूली छात्र भी शामिल
सहारनपुर।सहारनपुर में शनिवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने 6 लोगों को कुचल दिया। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी लोग नागल बस स्टैंड पर सड़क किनारे खड़े थे। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया। घटना गागलहेड़ी-मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे की है।
इधर, हादसे से गुस्साए लोगों ने सर्विस रोड पर धरना शुरू कर दिया। धरने से पांच किमी लंबा जाम लग गया। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि स्टेट हाईवे अथॉरिटी के पदाधिकारियों को बुलाया जाए। हादसे वाली जगह पर ओवरब्रिज बनाया जाए।
नागल क्षेत्र के गांव जैनपुर के रहने वाला छात्र लकी और नोमान सुबह नौ बजे ट्यूशन पढ़ने जा रहे थे। वह 12वीं के छात्र थे। उनके साथ सर्विस रोड पर चार और लोग थे। तभी पीछे से ट्रक रौंदते हुए आगे बढ़ रहा था। आस-पास खड़े लोगों ने चिल्लाते हुए ट्रक चालक को रुकने के लिए कहा। तभी वह ट्रक को किनारे खड़ा कर भाग गया।
लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉटम के लिए भेज दिया। जबकि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। जहां घायल मोंटी और अली का इलाज चल रहा है।
टेपों चालक को किराया देते ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर
घायल बहार अहमद ने बताया, वह मजदूरी का काम करता है। वह आज सुबह ही लखनऊ से आया था। टेंपो से नागल बस स्टैंड पर उतरा। जब वह टेंपो चालक को पैसा दे रहा था। टेंपो चालक ने उसे ड्राइवर साइड बुलाया और वह पैसे देने लगा। तभी डंपर ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह नीचे गिर गया। उसके पैर पर डंपर का पहिया चढ़ गया। उसने बताया कि डंपर ने टेंपो में भी टक्कर मारी थी। जिससे टेंपो पलट गया। आगे बाइक पर सवार तीन युवक भी जा रहे थे। जिनका एक्सीडेंट हुआ।
एसपी देहात सागर जैने ने बताया, रॉन्ग साइड से ट्रक ने राहगीरों को कुचला है। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक को कब्जे लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
No comments:
Post a Comment