सीएम योगी ने कल बुलाई मंत्रियों की बैठक

- कैबिनेट विस्तार को लेकर फिर हुई चर्चा तेज
लखनऊ (एजेंसी)।
योगी मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चा एक बार फिर तेज हो गई है। 28 नवंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों की बैठक बुलाई है। सीएम योगी ने अपने सभी मंत्रियों से उनका रिपोर्ट कार्ड तलब कर लिया है। 28 नवम्बर को सीएम योगी पहले 4 बजे से मंत्रिपरिषद की बैठक करेंगे। इसके बाद 5 बजे से मंत्रिमंडल की बैठक करेंगे।
इस दौरान मंत्री अपने- अपने विभाग का प्रजेंटेशन देंगे। इसमें अब तक किए गए काम और अगले 3 माह की कार्ययोजना का ब्योरा सभी को बताना है। दरअसल, अगले हफ्ते विधानसभा का शीतकालीन सत्र भी बुलाया गया है। इस दौरान विकास कार्यों को गति देने के लिए अनुपूरक बजट भी जारी किया जाएगा।
माना जा रहा है कि इसी ब्योरे के आधार पर मंत्रियों का परफार्मेंस तय होगा । इसके आधार पर मंत्रिमंडल में बदलाव और विस्तार को फाइनल रूप दिया जाएगा। पिछले कई महीनों से योगी मंत्रिमंडल की विस्तार को लेकर चर्चा तेज है। माना जा रहा है कि ओपी राजभर में मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। ओपी राजभर कई बार मीडिया के सामने खुद को मंत्री बनने को लेकर कह चुके हैं। हालांकि, उनकी बातों का किसी बीजेपी नेता ने खंडन भी नहीं किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में मंत्रिमंडल के विस्तार पर मुहर लग सकती है।
कई नए नेताओं को मिल सकती है योगी मंत्रिमंडल में जगह
शीतकालीन सत्र से ठीक पहले मंत्रियों और मंत्रिपरिषद के सभी सदस्यों के साथ सीएम योगी की बैठक और कामकाज का ब्योरा तलब करने को मंत्रिमंडल के विस्तार से ही जोड़ा जा रहा है। जिन मंत्रियों ने काम करने में लापरवाही की है, उनकी छुट्टी हो सकती है और उनकी जगह पर नए नेताओं को जगह मिल सकती है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts