हमास ने इजराइली बंधकों के दूसरे बैच का किया रिहा
पचास दिन बाद रिहा होने के बाद बंधकों के आंखों से छलक उठे आंसू
रिहा होने वालों में 8 बच्चे और 5 महिलाएं शामिल
गाजा,एजेंसी। सीजफायर के दूसरे दिन हमास ने बीती देर रात इजराइली बंधकों के दूसरे बैच को रिहा कर दिया। बदले में 39 फिलिस्तीनियों को इजराइली जेलों से छोड़ा गया है। इजराइली सेना का कहना है कि युद्धविराम समझौते के तहत अदला-बदली के दूसरे दौर में हमास ने 13 इजराइलियों और चार विदेशियों को रिहा किया। ये चारों थाईलैंड के नागरिक हैं। हमास ने जिन बंधकों को रिहा किया उनमें 8 बच्चे और 5 महिलाएं शामिल हैं। इनमें से 3 बच्चों की उम्र 10 साल से भी कम है।
हमास की कैद से आजाद हुई 5 साल की रज अपनी 3 साल की बहन अवीव और मां के साथ बंधक थी। शनिवार को पिता से मिलने के बाद उसने कहा कि वो कैद में घर लौटने के सपने देखती थी। रिहा हुए कई बंधक ऐसे हैं, जिनके परिजन अब भी हमास के बंधक हैं।वहीं, 9 साल की एमिली जो शुक्रवार को रिहा हुई लगभग 50 दिन बाद शनिवार को अपने पिता से मिली। एमिली के पिता थोमस हैंड को लगा था कि वो 7 अक्टूबर को हुए हमास के हमले में मारी गई है। इजराइली सेना ने उनसे कहा था कि उन्हें शक है कि एमिली जिंदा बची होगी। थोमस सिंगल डैड हैं उनकी पत्नी की कुछ साल पहले कैंसर से मौत हो गई थी। हमास की कैद में रहते हुए ही एमिली 9 साल की हुई।
इससे पहले सीजफायर के दूसरे दिन हमास ने बंधकों के दूसरे बैच की रिहाई टाल दी थी। अलजजीरा के मुताबिक, हमास का कहना है कि इजराइल जरूरत का सामान लेकर पहुंचे ट्रकों को गाजा में एंट्री दे। साथ ही गोलीबारी रोके। उधर हमास ने इजराइल पर सीजफायर की शर्तें नहीं मानने का भी आरोप लगाया है।
दरअसल, गाजा की हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा कि युद्धविराम के बीच इजराइली सेना ने सेफ कॉरिडोर से गुजर रही मेडिकल टीम पर हमला किया। इस दौरान रेस्क्यू के लिए पहुंचा एक शख्स घायल हो गया। उसे गोली लगी। वहीं, शनिवार देर रात इजराइली सैनिकों ने वेस्ट बैंक की ओफर जेल के बाहर भी गोलीबारी की। यहां सैकड़ों लोग फिलिस्तीनी कैदियों के रिहा होने का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान एक शख्स के घायल होने की खबर है।
महंगाई की मार, पानी के दाम में सौ फीसदी इजाफा हुआ
सीजफायर के दूसरे दिन यानी 25 नवंबर को 200 ट्रक मदद लेकर गाजा पहुंचे। इसे लेने बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ी। अलजजीरा के मुताबिक, सीजफायर के बीच गाजा में महंगाई देखने को मिली। यहां फूड आइटम्स के दाम 10% बढ़ गए हैं। सब्जियां 32% महंगी बिक रही हैं। वहीं आटा 65 प्रतिशत महंगा हो गया है। पानी के दाम में 100 प्रतिशत इजाफा हुआ है।
No comments:
Post a Comment