भाई की मौत के बाद आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता विजय पाल गोपला
मेरठ । परतापुर थाना क्षेत्र में 4 दिन पहले एक स्कूल बस ने बाइक सवार युवक के टक्कर मार दी थी जिसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। वही प्रशासन ने उचित मुआवजा देने की बात कही थी। लेकिन आज 4 दिन बीत जाने के बाद भी परिवार के लोगो को प्रशासन की ओर से मुआवजा नही दिया गया जिसके बाद आज भारतीय किसान यूनियन के चर्चित नेता अनिश्चित काल के धरने पर बैठ गए है। वही एडीएम सिटी ब्रजेश कुमार सिंह गाँव पहुचे पर किसान नेता से अनशन समाप्त करने को कहा। वही किसान नेता ने भी मुआवजा मिलने तक अनशन जारी रखने की बात कही है।
बता दें कि बीते 4 दिन पहले किसान नेता हरेंद्र घोपाला बाइक सवार रिठानी जा रहे थे। जब किसान नेता अपनी बाइक से शताब्दी नगर के घोपला चौक पहुचे तो तेज रफ्तार से आ रही स्कूल बस ने बाइक में टक्कर मार दी। इस दौरान बाइक सवार किसान नेता की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुची ओर किसान नेता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। सूचना मिलने के बाद परिवार और ग्रामीणों ने पहुच कर हंगामा शुरू कर दिया और कार्यवाही की मांग करते हुए धरने पर बैठ गये थे।
मामले के जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुचे ओर परिवार वालो को समझते हुए उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। लेकिन आज 4 दिन बीत जाने के बाद भी परिवार को प्रशासन की ओर से मुआवजा नही मिला जिसके बाद किसान यूनियन के चर्चित नेता विजयपाल घोपला अपने घर पर ही अनिश्चित काल धरने पर बैठ गए। सूचना के बाद एडीएम सिटी ब्रजेश कुमार सिंह देर शाम विजयपाल घोपला के घर पहुचे ओर धरना समाप्त करने की बात कही वही किसान यूनियन नेता विजयपाल घोपला ने एडीएम सिटी ब्रजेश कुमार सिंह से मुआवजा मिलने तक धरना जारी रखने की बात कही वही लेकिन विजयपाल घोपला ने बात मानने से मना कर दिया।
No comments:
Post a Comment