निगम की फागिंग के धुए से आधा दर्जन से अधिक हुई बेहोश दो की हालत नाजुक
स्थानीय लोगों ने टीम पर लापरवाही का लगाया आरोप
मेरठ। बिना बताए किया गया निगम द्वारा फोगिंग का छिडकाव करना एक परिवार पर भारी गया। दवा से एक मकान में आधा दर्जन से अधिक लोग बेहोश हो गये। जिसमें आधा दर्जन महिलाए व बच्चे शामिलहै आनन फानन में सभी को को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें से दो की हालत केा गंभीर देखते हुए मेडिकल रैफर किया गया है।
मामला जली कोठी स्थित पूर्व अहमद नगर है। मज्जू हलवाई के घर के पास हशतम की पत्नी की मौत हो गयी है। परिवार के सभी सदस्य जमाज पढने गये हुए थे। घर पर केवल महिलाए मौजूद थी। इस दौरान निगम की टीम के कपिल ,रोबिन कर्मचारी छिडकाव करने वाली टीम वहां पर पहुंची। उसने पर्दा हटा कर छिडकाव करना आरंभ कर दिया।
जिससे घर के अंदर मौजूद महिलाए छिडकाव से निकले धुए से बेहोश हो गयी। कुछ महिलाओं की चिल्लाने की आवाज आने लगी तो आसपास के लाेग मकान के अंदर पहुंचे उनके पैरो तले जमीन खिसक गयी। शाज़िया,35 साल, शाहीन 36 साल ,गुलिशता 36,लुबना सना माहीन 15 साल,रोशिन 14 ,हबीबा 12, निशा 16 साल ,हमज़ा11 बेहोश मिले । आनन फानन में 108 को फोन किया गया। वहीं जानकारी मिलने पर स्थानीय पार्षद शाहिद पहलवान भी मौके पर पहुंचे। आनन फानन में सभीको जिला अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया है। जहां शाज़िया ओर शाहीन की हालत नाजुक होता देखे उसे मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया है।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि निगम के टीम ने बिना बताए पर्दा हटा कर छिडकाव कियाहै। जो कि काफी जहरीला होता है। जिसके कारण सभी लोग बेहाेश हो गय। वहीं जानकारी मिलने केबाद मजिस्ट्रेट अनिल कुमार श्रीवास्त्व् व निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
No comments:
Post a Comment