जाहिदपुर से लापता नाबालिग का का तीन दिन  के बाद भी सुराग नहीं 

 परिजनों बाइक नाबालिग को ले जाने का वीडियों पुलिस केा सौंपा 

 मेरठ।  थाना लोहिया नगर  के जाहिदपुर से गत 22 नवम्बर की रात को लापता हुई नाबालिग किशोरी  का पता नहीं चल पाया है।परिजन किसी अनहोनी के चलते एसएसपी आफिस पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस नाबालिग की एक ओर वीडियों को पुलिस केा देकर नाबालिग को बरामद करने की मांग की है। 

 बता दें गत 23 नवम्बर की रात को जाहिदपुर गांव  से एक नाबालिग किशोरी लापता हो गयी थी। परिजनों को अगले दिन सुबह के समय पता चला। किशोरी की परिजनों ने तलाश की तो सीसी टीवी फुटेज में उसके पीछे भागते युवक नगर आये। जिस पर परिजनों ने थाने में दूसरे समुदाय के चार को नामजद करते हुए किशोरी को बरामद करने की तहरीर दी।वही शुक्रवार को लापता किशाेरी के किठौर क्षेत्र में होने की सूचना मिली। इसका पता सीसीटीवी के माध्यम चला। तीन दिन बाद भी पुलिस अभी तक किशोरी को बरामदनहीं कर पायी है। 

 दरसअल मामला दो समुदायों से जुडा है। पुलिस भी फूंक फूंक कर कदम रख रही हैं।  पुलिस ने इस मामले पुलिस ने जाहिदपुर से कई युवकों को उठाया है। वही किशारी की किठौर क्षेत्र में युवती के दिखाई देने पर शनिवार को पुलिस किठोैर क्षेत्र में पहुंची जहां उसने  सीसी टीवी फुटेज के साथ आसपास के लाेगों  से पूछताड  की । 

 वहीं दूसरी ओर किशोरी के परिजन शनिवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने जाहिदपुर गांव की सीसी टीवी पुलिस को सौपी। पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया है। किशोरी को बरामद करने के प्रयास किय  जा रहे है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts