आम आदमी पार्टी ने फूंका ईडी का पुतला
भाजपा पाट्री को समाप्त करने का कर रही प्रयास ,हम डरने वाले नहीं
मेरठ। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी के नोटिस भेजे जाने के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकत्र्ताओं में गुस्सा है। इसी परिपेक्ष में गुरूवार को जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने ईडी का पुलता फूंक कर विराेध दर्ज कराया। उन्होंने कहां मोदी सरकार आम आदमी को समाप्त करने का प्रयास कर रही है। लेकिन वह डरने वाले नहीं है।
काफी संख्या में आम आदमी के कार्यकत्र्ता कमिश्नरी पार्क पहुंचे। जहां उन्होंने केन्द्र सरकार के प्रति नारेबाजी करते हुए ईडी का पुतला फूंका । जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने कहा आम आदमी पार्टी को देश से खत्म समाप्त करने की साजिश रची जा रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आम आदमी पार्टी के पार्टी की लोकप्रियता से घबरा गयी है। आदमी पार्टी नेताओं को टारगेट कर जेल भेजा रहा है। उन्होंने बताया अरविदं केजरीवाल ने देश की सुचिता की इमानदारी राजनीति को सिखाया है। वह इस को लेकर आंदोलन करेंगे।उन्होंने कहा अरविन्द्र केजरीवाल ने मॉडल आफ गोवरनेंस के काम किया। बिजली ,पानी , शिक्षा को स्वास्थ्य व बेराजगार केा देने ने काम किया। उन्हाेंने कहा मनीष व सतेन्द्रजैन से दिल्ली में स्कलों को बनाया । भाजपा इससे घबरा गयी है। उन्होंने वह किसी हालत में पीएम मोदी की तानाशाही को बर्दास्त नहीे किया जाएगा। कार्यकत्तार् सडकों पर उतर कर प्रदर्शन करेेंगे। इस मौके पर सलमान, आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment