पुलिस ने दबोचे चैन स्नेचर बाइकर गैंग के चार सदस्य 

  मेरठ। रविवार को गंगा नगर पुलिस व स्वाट टीम को उस समय बडी सफलता मिली। जब उसे चैन स्नेचर व बाइकर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकडे गये अभियुक्तों के पास से पुलिस  ने लूट का माल बरामद किया है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है। 

 पकडे गये अभियुक्तों  में .रोशन राणा प्रीत विहार सन्नी , दिनेश निवासीगण वैशाली कालोनी शंकर  जय देवी नगर  शामिल है।  अभियुक्तों के पास से पुलिस ने लूटी गयी चैन व दो बाइक केा बरामद किया है।  पकडे गये अभियुक्तो ंने गत बीस नवम्बर को गंगा नगर में बृजभूषण शर्माकी बेटी से उस  समय लूट की थी। जब वह बाजार से घर लौट रही थी। उसी दिन इन आरोपियो ने मंगल पांडे नगर में महिला से चैन लूटी थी। पकडे गये अभियुक्तों के खिलाफ कई थानों में मुकदमे दर्ज है। 



No comments:

Post a Comment

Popular Posts