एयरपोर्ट पर 3 घंटे हिरासत में रहे भाकियू नेता युद्धवीर
वेस्ट यूपी में कई जगहों पर हुआ विरोध, किसानों ने टोल कराया फ्रीगाजियाबाद।
भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ नेता युद्धवीर सिंह को बुधवार सुबह दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया। वे आठ सदस्यीय दल के साथ कोलंबिया में अंतरराष्ट्रीय किसान सम्मेलन में हिस्सा लेने जा रहे थे। इसके विरोध में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आंदोलन शुरू हो गए।
भाकियू कार्यकर्ताओं ने कहीं टोल प्लाजा फ्री करा दिया तो कहीं धरना देकर बैठ गए। करीब तीन घंटे बाद युद्धवीर सिंह को हिरासत से छोड़ने की खबर आई। इसके बाद ये सारे आंदोलन वापस लिए गए।
भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बुधवार सुबह युद्धवीर सिंह को हिरासत में लेने की खबर दी। जिसके बाद कई जगह आंदोलन शुरू हो गए।
भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बुधवार सुबह युद्धवीर सिंह को हिरासत में लेने की खबर दी। जिसके बाद कई जगह आंदोलन शुरू हो गए।
कोलंबिया किसान सम्मेलन जा रहा था दल
दरअसल, किसान नेताओं का आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल अंतर्राष्ट्रीय किसान सम्मेलन कोलंबिया में भाग लेने के लिए रवाना हो रहा था। इसमें चार पुरुष और चार महिला शामिल थी। इसका नेतृत्व भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी युद्धवीर सिंह कर रहे थे। इस सम्मेलन में खेती किसानी सहित पर्यावरण से संबंधित सभी अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होनी है।
दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट पर भाकियू नेता को ये कहकर हिरासत में ले लिया गया कि आप पर दिल्ली में हुए किसान आंदोलन के मुकदमे दर्ज हैं। युद्धवीर सिंह ने इसका जवाब देते हुए कहा कि मैं उस आंदोलन के बाद तीन बार विदेशों के दौरे कर चुका हूं। मैं दिल्ली का रहने वाला हूं। आज तक मुझे पुलिस की तरफ से कोई नोटिस भी नहीं दिया गया।
युद्धवीर सिंह को हिरासत में लेने के विरोध में गाजियाबाद में भाकियू कार्यकर्ताओं ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भोजपुर टोल पर प्रदर्शन किया और टोल प्लाजा को फ्री करा दिया। वे धरना देकर करीब 2 घंटा बैठे रहे। मुजफ्फरनगर में भाकियू कार्यकर्ताओं ने रोहाना टोल प्लाजा पर धरना दिया।
No comments:
Post a Comment