इंफाल में कल शादी करेंगे रणदीप हुड्डा

मुंबई। आखिरकार रणदीप हुड्डा ने अपनी शादी की तारीख कन्फर्म कर दी है। उन्होंने ऐलान कर दिया है कि किस दिन वह अपनी गर्लफ्रेंड लिन लैशराम के साथ शादी करेंगे।
एक्टर ने इंस्टाग्राम पर मजेदार अंदाज में लिन लैशराम के साथ अपनी शादी की तारीख अनाउंस की है। पिछले कुछ दिन से रणदीप हुड्डा की शादी को लेकर काफी चर्चा रही है। हर कोई जानने को बेताब था कि रणदीप कब और कहां शादी करेंगे। रणदीप हुड्डा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट किया है।
इसमें उन्होंने शादी की तारीख से लेकर वेडिंग वेन्यू और रिसेप्शन तक की जानकारी दी है। एक्टर ने लिखा है कि ‘हमारे पास एक्साइटिंग न्यूज है’। पोस्ट में लिखा है कि जिस तरह महाभारत में अर्जुन ने मणिपुर की वॉरियर प्रिंसेस चित्रांगदा से शादी की थी। पोस्ट में आगे लिखा है कि हमारी शादी मणिपुर के इंफाल में 29 नवंबर को होगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts