गांधी जंयती पर रक्तदान शिविर का आयोजन आज (कल )
मेरठ । रविवार को मेरठ कैंट स्थित सेंट मैरिज एकेडमी स्कूल में स्कूल के पुरातन छात्रों की संस्था एक्समा व रजत जयंती बैच द्वारा स्कूल प्रांगण में 2 अक्टूबर 2023 को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। पुरातन छात्रों की संस्था एक्समा के अध्यक्ष ऐनुद्दीन शाह ने बताया की 2 अक्टूबर 2023 दिन सोमवार को सुबह 9- बजे से लेकर दोपहर 2-बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन सेंट मैरिज एकेडमी स्कूल के ऑडिटोरियम में किया जा रहा है यह आयोजन इनर व्हील क्लब युथ विंग व न्यू टीमा ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित होगा। इस कैंप में पुरातन छात्र व उनके परिवार स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावकों व आम जनता से निवेदन किया गया है कि वह अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस रक्तदान महादान शिविर में सहयोग करें। इस मौके पर पुरातन छात्रों की संस्था एक्साम के अध्यक्ष ऐनुद्दीन शाह उपाध्यक्ष विपुल सिंघल महासचिव अपूर्व गुप्ता सचिव अजय वर्मा शुभंकर शर्मा अजय एंथोनी रजत जयंती बैच से ध्रुव सौरभ आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment