सचल दल ने होटल ढाबे व पान की दुकानों पर छापेमारी कर दुकानदारों से वसूला जुर्माना
होटल व पान की दुकानों पर व ढाबों पर की जा रही नियमों की अनदेखी
मेरठ। बुधवार को राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत अपर जिलाधिकारी नगर/अध्यक्ष जिला स्तरीय सचल दल मेरठ के निर्देशन में शास्त्री नगर, सेन्ट्रल मार्केट मेरठ के आस-पास के क्षेत्र में छापेमारी दल द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। छापेमारी में घोर लापरवाही दिखाई दी। किसी भी दुकानदार होटल संचालक व ढावेवालें ने तंबाकू केप्रसार प्रचार का बोर्ड नहीं लगाया था जिस पर मौके पर ही 2200 रूपये का जुर्माना वसूल की आगे के लिए चेतावनी अधिकारियों के द्वारा दी गयी।
अभियान की शुरूआत शास्त्री नगर के सैक्टर दो से आरंभ की गयी। इस दाैरान कई पान की दुकानों को चैक किया गया तो वहां साईन बाेर्ड नाम की चीज नहीं थी। दुकानदारो से पूछा तो उन्होंने कहा उन्हें इस बात की जानकारी नहीं । जबकि तंबाकू व सिगरेट पर नोटिस लिखा होता है। इस दुुकानदार का चालान काटा गया। इस दौरान कई दुकानदाें को चालान काटते हुए उन्हें चेतावनी दी गयी। टीम वहां से आवास विकास चौराहे पर पहुंची वहां पर बाक्सी रेस्टोेरेंट पर वहां पहुंची तो वहां के कर्मचारियों रेस्टोरेंट की चाँबी न होने के बहाना बनाया गया। जस पर डा स्वेता ने कर्मचारी से रेस्टोरेंट के संचालक को मौके पर बुलाने के कहा। इस मौके पर मंयक अग्रवाल आधे घंटे के बाद पहुंचे। उसने जब पूछा गया आप रेस्टोरेंट चला रहे तो ध्रूमपान का नोटिस क्यों नहीं लगा रखा तो वह बगल झांकते नजर आये। मौके पर उनका चार सौ रूपये का चालान किया गया। रेस्टोरेंट में नोटिस बाेर्ड न लगा होने पर लाइसेंस रद करने की चेतावनी दी गयी। इस दौरान टीम ने एक दर्जन से अधिक दुकानों पर छापेमारी की 2200 सौ रूपये का चालान काटा गया।
इसी के क्रम में अमेरिकन इस्टीटयूट एवं मिनाक्षी पब्लिक स्कूल के सामने चल रही तम्बाकू विक्रेता की दुकान पर कार्यवाही करते हुए वहॉ पर तम्बाकू की विक्री किये जाने पर प्रतिबंध लगाया गया। साथ ही शास्त्री नगर मे चल रहे, होटल, रेस्ट्रो, पार्टी क्लब आदि को भी तम्बाकू प्रतिबंध से सम्बन्धित साइनेज लगाने व धारा-4 का अनुपालन किये जाने हेतु नोटिस जारी किया गया।
जिला उद्योग विभाग, सूरज कुण्ड मेरठ मे सभी अधिकारी व कर्मचारियों को तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभावो व हानियों केबारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए, तंबाकू मुक्त घोषित कराया गया।
अभियान में स्वास्थ्य विभाग से डा श्रेता खुराना जिला सलाहकार-जीबी नगर, मोहित भारद्वाज जनपद सलाहकार, जिला विद्यालय निरीक्षक से योगेंद्र सिंह, वस्तु एवं सेवाकर विभाग से शैलेन्द्र मौर्य व पुलिस विभाग आदि का सहयोग रहा।




No comments:
Post a Comment