वाल्मीकि जयंती के अवसर पर जरूरतमंद स्कूल में सर्दियों के कपड़ों का वितरण

मेरठ । शनिवार को भारत विकास परिषद शास्त्री नगर शाखा  द्वारा संत रविदास गुरुकुलम, सराय काजी,  में अध्यनरत 150 विद्यार्थियों को सर्दियों में पहनने के गर्म वस्त्र भेंट किए गए। यह  घनी आबादी में संचालित अकेला स्कूल है जहां बहुत अधिक संख्या में गरीब मजदूर परिवार निवासरत है। आरएसएस के सहयोग से कोरोना काल में इसकी स्थापना की गई। पहले यहां कोई भी बच्चा स्कूल नहीं जाता था। संगठन के अथक प्रयास से यहां एलकेजी से 8th क्लास तक के विद्यार्थी पढ़ते हैं।विद्यार्थियों की आवश्यकता के अनुरूप शास्त्री नगर शाखा द्वारा यह विशेष सेवा कार्य शाखा सदस्यों के सहयोग से संपन्न किया। इस अवसर पर हस्तिनापुर प्रांत के पदाधिकारी, शाखा दायित्व धारी एवं अनेक सदस्य उपस्थित रहे राकेश बिंदल आिद मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts