गौरक्षा समिति ने संत ब्रह्मलीन अवैद्यनाथ महाराज पीठाधीश्वर की नवमी पुण्यतिथि मनाई

हापुड़-: थाना सिंभावली के क्षेत्र के ग्राम हरोड़ा में आज गौ रक्षा समिति ने  योगी आदित्यनाथ महाराज गौरक्षा पीठाधीश्वर गोरखपुर के गुरु संत ब्रह्मलीन अवैद्यनाथ महाराज पीठाधीश्वर की नवमी पुण्यतिथि मनाई, जिसमें गौरक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी योगेंद्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में आए थे। 

जिनको बृजघाट टोल टैक्स से बक्सर हाईवे से रोड शो सिंभावली मिल होते हुए हरोड़ा गांव में पहुंचे जिसमें करीबन लगभग 50 से 60 गाड़ी थी लगभग 300 से 400 लोग भी आए हुए थे गोरक्षा समिति उत्तर प्रदेश के जनपदों के सभी सभी जिला अध्यक्ष आए हुए थे सभी का गौ रक्षा समिति के जिलाध्यक्ष परविंदर चौधरी जी ने स्वागत किया था। जिसमें सभी प्रवक्ताओं ने भाषण के रूप में अपनी बात रखें जिसमें बिन्नी तोमर जी ने प्रोग्राम ही बदल कर रख दिया था जिनकी स्पीच से जितने भी आए हुए लोग थे सबने सभी ने तालियों से मंच और पंगत झूम उठा था।

गोरक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी योगेंद्र सिंह ने कहा गोरक्षा समिति अपने छोटा हो या कार्यकर्ता बड़ा या फिर पदाधिकारी हो उसके साथ तैयार रहती है रहेगी हमारे संवाददाता ने जब पर गोरक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी योगेंद्र सिंह तो उन्होंने बताया गौ रक्षा समिति का आज हरोड़ा गांव की पावन धरती पर संत ब्रह्मलीन अवैद्यनाथ महाराज पीठाधीश्वर की नवमी पुण्यतिथि मनाई गई है और उन्होंने बताया उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज जी ने  आवारा गोवंश के लिए गौशाला को₹30 प्रति दिन से अब ₹50 प्रतिदिन कर दिया है बहुत ही जल्द जो आवारा गोवंश घूमते हैं हमारे गौ रक्षा समिति के पदाधिकारी उनको ग्राम सचिव व मिलकर उनको गौशाला भिजवा आयेंगे इस मौके पर गौरक्षा समिति प्रदेश अध्यक्ष चौधरी योगेंद्र सिंह, मेरठ मंडल प्रभारी राहुल यादव जिला अध्यक्ष परविंदर चौधरी व अन्य मंडलों से आए हुए अध्यक्ष, और अन्य जनपद से आये हुए जिला अध्यक्ष, मनोज कुमार भारतवंशी, ऋषिराज अंकुर मास्टर जी सोनवीर चौधरी अरविंद चौधरी छुट्टन सिंह चित्रपाल सिंह लीमेंष तोमर, भूप सिंह तोमर बिन्नी तोमर भूषण शर्मा पत्रकार  सुमित तोमर देवेंद्र शर्मा अनुज शर्मा  हरकेश राणा एवं समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts