लखमी विहार से आंरभ की गयी एक चुटकी चावल एकत्रीकरण करने की
मेरठ ( शुक्रवार को मेरी माटी मेरा देश के निमित प्रत्येक घर से एक चुटकी चावल एकत्रीकरण की शुरुवात शास्त्रीं नगर मंडल वार्ड 4 ,लखमी विहार से हुई। जिसमें मुख्य अतिथि मेरठ हापुड़ लोकसभा के सांसद राजेन्द्र अग्रवाल के द्वारा घर घर पर जाकर कलश में चावल एकत्रित किये।
8 सितंबर से 13 सितंबर तक भाजपा का हर घर से माटी व चावल एकत्र करने का अभियान चलाया है जिसकी शरुवात आज शास्त्रीनगर मंडल के लख्मी विहार क्षेत्र से हुई ।सांसद राजेन्द्र अग्रवाल के साथ प0 उत्तर प्रदेश के संयोजक आलोक सिसोदिया, मंडल अध्य्क्ष प्रदीप कपूर , महेंद्र मेघानी , प्रशांत सूर्यवंशी,प्रदीप शर्मा,हर्ष गोयल, पार्षद सुमित मिश्र, सतपाल मास्टर , विनय गुप्ता, रविप्रकाश, महिपाल , संजीव सोलंकी ओमकार सिंह, राजेश रोहिल्ला, नीरज शर्मा, तेजवीर सिंह , आशु सिंह, नीलम राजपूत, मनजीत चंदेल वा शास्त्री नगर मंडल मीडिया प्रभारी मुकुल शर्मा आदि इस अभियान में शामिल रहे ।।
No comments:
Post a Comment