हादसे में भाई-बहन सहित चार लोगों की मौत
चट्टान से टकराने के बाद गहरी खाई में गिरा ट्रकजम्मू (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर में रामबन जिले के बनिहाल क्षेत्र के वागन में मंगलवार की सुबह एक ट्रक के चट्टान से टकराने के बाद गहरी खाई में गिर जाने से भाई-बहन समेत चार लोगों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ, जब जम्मू से श्रीनगर की ओर जा रहा ट्रक बनिहाल में शेरबीबी के पास चट्टान से टकरा गया और सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया। ट्रक में सवार चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को बरामद किया।
मृतकों की पहचान एम अफजल गारू (42), एम. अल्ताफ गारू (36), इरफान अहमद (33) और शौकत अहमद (29) के रूप में की गई है। इस बीच बनिहाल के पास किश्तवारी पथेर में भूस्खलन से राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात अवरुद्ध हो गया है। यातायात अधिकारी ने यातायात नियंत्रण इकाई की पुष्टि के बिना राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर यात्रा न करने की सलाह दी है।
No comments:
Post a Comment