मेरठ के संचित गुप्ता ने पॉवर लिफ्टिंग में जीता गोल्ड 

मेरठ । जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में शेरे कश्मीर इंदौर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में हुए तीन दिवसीय ऑल इंडिया पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप क्लासिक में गोल्ड मेडल जीतकर मेरठ पहुंचे संचित गुप्ता का लोगों ने जोरदार स्वागत किया।

 डॉ मुकुल चौधरी और श्याम चौधरी ने कहा कि संचित ने कश्मीर में हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर मेरठ ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है तो वही डॉक्टर वैभव शर्मा ने कहा कि बॉडीबिल्डिंग में यूपी चैंपियन रहे संचित ने जिस तरहपावरलिफ्टिंग में पहली बार में ही नेशनल स्तर पर स्वर्ण जीता है तो उसे देखकर लगता है कि संचित आने वाले समय में भारत के लिए खेल कर भारत को स्वर्ण पदक दिलाएंगे।संचित गुप्ता कहना है कि अभी तो उन्होंने भारत में ही गोल्ड मेडल जीता है अब वो दिन दूर नहीं जब वह भारत के लिए खेलेंगे और भारत में गोल्ड मेडल लाकर इतिहास रचेंगे।इस मौके पर सागर शर्मा, निखिल बिष्ट, करण अरोड़ा और रुद्राक्ष मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts