धोती के साथ ब्लेजर पहनकर इवेंट में पहुँची करीना
मुंबई। करीना कपूर खान जल्द ही ओटीटी पर अपना डेब्यू करने वाली हैं। करीना कपूर सुजोय घोष की फिल्म जाने जान से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना कदम रखने वाली हैं।
इस फिल्म में करीना कपूर विजय वर्मा और जयदीप अहलावत के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म 21 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। 5 सितंबर को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा रहा है, जिसके इवेंट में करीना कपूर पहुंचीं। अब इवेंट से करीना की यह तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
इन तस्वीरों में एक्ट्रेस करीना कपूर वाइन कलर के ब्लेजर के साथ धोती पहनें नजर आ रही हैं। इस लुक में करीना बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। इस आउटफिट के साथ करीना कपर ने ब्लैक कलर की हाई हील्स पहनी हुई हैं। इस आउटफिट के साथ करीना कपूर गोल्डन कलर के लंबे- लंबे ईयररिंग्स पहनें नजर आ रही हैं। इस आउटफिट में करीना कपूर कहर ढा रही हैं। आउटफिट को लेकर उड़ रहा करीना कपूर का मजाक हालांकि इस आउटफिट को लेकर करीना कपूर का जमकर मजाक उड़ रहा है।
एक यूजर ने लिखा, "हे भगवान ये क्या पहना है इसने, इस ड्रेस की पूछ फटी हुई है।" तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, "ये बहुत अजीब ड्रेस है। बता दें कि करीना कपूर, विजय वर्मा और जयदीप अहलावत स्टारर फिल्म 'जाने जान' 21 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
No comments:
Post a Comment