हाईटेंशन तार टूटने से छह वर्षीय बच्ची झुलसी ,हालत गंभीर
मेरठ। जिले के बहसूमा नगर के मोहल्ला बसी में अचानक हाईटेंशन लाइन का तार टूट गया। इस दौरान वहां से निकल कर जा रही 6 वर्षीय बच्ची तलर की चपेट में आ गई। इस हादसे में बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई।
स्थानीय लोगों के द्वारा इस बारे में तत्काल पुलिस को सूचना दी वहीं विद्युत विभाग के अफसरों को भी सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची बहसूमा पुलिस ने घायल बच्ची को एंबुलेंस के जरिए मवाना स्थित में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
दरसल बता दें कि सोमवार शाम को बहसूमा नगर के मोहल्ला बसी के रहने वाले गजेंद्र की पुत्री कनक उम्र 6 वर्ष ट्यूशन पढ़ कर आ रही थी । जब वह अपने घट के समीप पहुंची तभी अचानक उसके ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी की हाईटेंशन विद्युत लाइन का तार टूटकर मासूम के ऊपर गिर गया।
जिस वक्त तार टूटकर मासूम के ऊपर गिरा उस वक्त तार में करंट था। तार मासूम के ऊपर गिरने की वजह से बच्ची बुरी तरह से झुलस गई। बच्ची की चीख पुकार सुनकर परिजन घर के बाहर आए । साथ ही पड़ोसी भी घरों के बाहर आ गए। तत्काल पुलिस और विद्युत विभाग को सूचित किया गया। मवाना एसडीएम ने को बताया कि बच्ची को गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभी वह उपचाराधीन है, हालत गंभीर है।
कनक के पिता की मानें तो विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते तार जर्जर अवस्था में हैं, जो कि कई बार पहले भी टूट कर गिर चुके हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत विभाग के अफसरों कर्मचारियों ने से ग्रामीण कई बार फरियाद लगा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती।
ग्रामीणों के बीच जब मवाना एसडीएम अखिलेश यादव पहुंचे तो ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अफसरों कर्मचारियों पर अनसुनी का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार कक दिन में भी तार दो बार टूट चुका था। सूचना पर पहुंचे सीओ मवाना व एसडीएम मवाना अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार से बातचीत की। एसडीएम मवाना अखिलेश यादव का कहना है कि विद्युत विभाग के अफसरों से बात हो गई है। नए तार लगवा दिए जाएंगे । और तारों के नीचे सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा जाल भी लगवा दिया जाएगा। इस बीच ग्रामीणों ने काफी देर तक हंगामा भी किया। एसडीएम और सीओ ने लोगों को शांत किया।एसडीएम ने बताया कि विद्युत विभाग के अफसरों जलने कल तक का समय मांगा है । कल तक विद्युत विभाग के जिम्मेदार जर्जर लाइन को बदल देंगे। उन्होंने कहा कि डॉक्टर ने बताया है कि जल्द ही बच्ची स्वस्थ हो जाएगी।
बता दें शनिवार को मेरठ जिले में कांवड़ियों के डीजे के हाइटेंशन लाइन के टकराने से दर्दनाक हादसा हुआ था । जिसमें 15 कांवड़िया झुलस गए थे। जबकि 6 कांवड़ियों की उपचार के दौरान मौत हो गई थी।


No comments:
Post a Comment