अब पाक की रडार पर भारतीय सैन्य स्कूलों के बच्चे

इंटरनेशनल नंबर से कॉल कर सुरक्षा में सेंधमारी, केंद्रीय विद्यालयों में अलर्ट

असेंबली में छात्रों  को सुरक्षा की दी जा रही जानकारी 

मेरठ। अब पाकिस्तान की रडार पर भारतीय सैन्य स्कूल के बच्चे आ गये है। बच्चों को अंतराष्ट्रीय कॉल के माध्यम से बच्चों को मोहरा बनाकर उनसे सुरक्षा संबंधी गुप्त सूचनाएं लेकर देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर  है। मेरठ के केंद्रीय विद्यालय के स्कूलों में असेंबली के माध्यम से छात्रों को बाहर आने वाले कॉल के प्रति जागरूक किया जा रहा है। 

 केवी सिख लाइंस स्कूल में असेंबली में स्टूडेंट्स को सुरक्षा की जानकारी दी जा रही है। छात्रों को इंटरनेशनल नंबरों से आने वाली कॉल्स के बारे में बताया जा रहा है। फॉल्स कॉल जिसे रिसीव नहीं करना है, किन नंबरों की कॉल उठाना है, किन नंबरों पर बात नहीं करना है, इसको भी बताया जा रहा है। आर्मी के सीनियर ऑफिसर्स के अनुसार पाकिस्तान अब स्कूली बच्चों को टार्गेट करते हुए भारत की सुरक्षा में सेंधमारी कर सकता है। बच्चों से उनकी लोकेशन, स्टेशन का नाम, सुरक्षा घेरे से लेकर दूसरी जानकारियां जुटा जा रहा है। इन जानकारियों को सुरक्षा के खिलाफ प्रयोग कर सकते हैं। इसलिए स्कूलों में छात्रों को विशेष रूप से अलर्ट किया जा रहा है।

केवी सिख लाइंस के प्रिंसिपल डॉ. नवल सिंह ने बताया कि कुछ आर्मी स्कूल के बच्चों को विदेश से कुछ कॉल्स आई हैं। उनसे बच्चे बातें कर रहे हैं। स्पेशली जेएंडके में ऐसा होना सामने आया है। हालांकि हमारे यहां अभी तक किसी बच्चे को ऐसी कोई कॉल नहीं आई है। लेकिन अलर्टनेस के लिए हम बच्चों को जानकारी दे रहे हैं। बच्चों को किसी भी इंटरनेशनल कॉल को रिसीव नहीं करना है। कंट्री कोड, आईएसडी की जानकारी बच्चों को दे रहे हैं। ताकि बच्चे अवेयर रहें और किसी भी तरह के फोन आने पर आर्मी एरिया या अपने आसपास की इंफॉर्मेशन शेयर न करें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts