एयर फोर्स का ट्रेनी विमान दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलट सुरक्षित
चेन्नई (एजेंसी)।कर्नाटक के चामराजनगर में भारतीय वायुसेना का एक ट्रेनी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस विमान में दो पायलट सवार थे, जो सुरक्षित हैं।
एजेंसी के मुताबिक भारतीय वायुसेना का एक किरण प्रशिक्षण विमान कर्नाटक के चामराजनगर के मकाली गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें एक महिला पायलट समेत दो पायलट मौजूद थे। बताया जा रहा है कि दोनों सुरक्षित हैं। भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी का कहना है कि दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चला है। इसलिए जानकारी जुटाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं।
No comments:
Post a Comment