गुरू तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में अबेकस पर कार्यशाला का आयोजन
मेरठ। वेस्ट एण्ड रोड स्थित गुरू तेग बहादुर पब्लिक स्कूल कैंट में बच्चों के मन में गणित के प्रति बढ़ते हुए भय को देखते हुए वैदिक गणित की वर्कषाप का आयोजन किया गया। वर्कषाप में स्कूल के सभी षिक्षकों को अबेकस के माध्यम से आसानी से जोड़ व घटा का भी अभ्यास किया। बाद में गणित के विभिन्न आपरेषन जैसे जोड़, घटाओ, गुणा, भाग, वर्ग, क्यूब, वर्ग रूट, क्यूब रूट आदि को वैदिक मैथ्स के माध्यम से आसानी से हल करने के तरीकों को खूबसूरती से समझाया गया। वर्कषाप का उद्देष्य बच्चों के मन में गणित के प्रति बढ़ते डर को दूर करना तथा किस प्रकार वह सरल तरीके से जोड़ घटा कर सके। वर्कषाप को टीचर्स द्वारा बहुत ही पसंद किया गया। इस वर्कषाप के प्रमुख वक्ता श्री संजीव गुप्ता, वैभव गुप्ता एवं सरदार पलविन्दर सिंह रहे।प्रधानाचार्य डॉ कर्मेन्द्र सिंह ने वैदिक मैथ्स जैसे महत्वपूर्ण विषय पर आयोजित वर्कषाप पर आयोजकों की तहे दिल से प्रशंसा की।
No comments:
Post a Comment