इंदौर पहुंचे नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड
उज्जैन के श्री महाकलेश्वर मंदिर में की पूजा-अर्चनाइंदौर (एजेंसी)। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड अपनी भारत यात्रा के दौरान आज मध्यप्रदेश के इंदौर हवाई अड्डे पहुंचे। विमानतल पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनकी अगवानी की।
इस दौरान जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर भी उपस्थित रहीं। प्रधानमंत्री श्री दहल इंदौर से कुछ दूर स्थित उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन और पूजन करेंगे। इसी क्रम में वे इंदौर आए हैं।
नेपाल के पीएम प्रचंड महाकाल महा लोक की सैर करने के बाद बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे। यहां उन्होंने अपनी बीमार पत्नी के लिए गर्भगृह में बाबा महाकाल की विशेष पूजा कराई है। उनके साथ उनकी बेटी गंगा दहल भी मंदिर के गर्भगृह में मौजूद हैं।
बाबा के पूजन के समय मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल भी पीएम प्रचंड के साथ दिखाई दिए। शासकीय पुजारी पंडित घनश्याम शर्मा ने नेपाल के पीएम से पूजन करवाया। नेपाल के प्रधानमंत्री ने भगवान महाकालेश्वर के दर्शन कर नेपाल से लाए 100 रुद्राक्ष एवं 51 हजार रुपये नगद भेंट स्वरूप चढ़ाए।
No comments:
Post a Comment