तिहाड़ जेल से घर पहुंचे मनीष सिसोदिया

- नहीं हो सकी पत्नी से मुलाकात

नई दिल्ली (एजेंसी)।
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तिहाड़ से घर पहुंचे, लेकिन पत्नी से मुलाकात नहीं हो सकी। उनके पहुंचने से पहले ही सिसोदिया की पत्नी की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोर्ट से सिसोदिया को घर तक जाने की ही अनुमति थी।
इसलिए कोर्ट से मिली 8 घंटे की बेल का पूरा समय बिताने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को वापस तिहाड़ जेल ले गई। अस्पताल सूत्रों के अनुसार दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की पत्नी लोकनायक अस्पताल के न्यूरोलॉजी विभाग में डॉक्टरों की निगरानी में भर्ती हैं। शाम की जांच के बाद डॉक्टर ने उनकी हालत स्थिर बताई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts